ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के गुजराज अध्यक्ष साबिर काबलीवाला को जान से मारने की धमकी दी गई है. फोन कॉल पर धमकी देने वाले शख्स ने खुद का नाम इमरान बताया. साथ ही काबलीवाला से कहा गया कि अगर जान बचानी है तो बैग भरकर पैसे चुकाने होंगे.अहमदाबाद के गायकवाड़ हवेली पुलिस थाना पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
साबिर काबलीवाला को कॉल पर धमकी देने वाले शख्स इमरान ने कहा, ''मैंने ही मुसेवाला की हत्या की है. अगर मुझे जान बचानी है तो बैग भरकर पैसे देने होंगे.'' यह सुनकर एआईएमआईएम नेता काबलीवाला अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और उन्होंने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज करवाया.
साबिर काबलीवाला पहले गुजरात कांग्रेस में थे. इसके बाद वह AIMIM से जुड़े और पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष बने. फोन पर मिली इस धमकी को लेकर पुलिस अब जांच करने में जुट गई है. साइबर एक्सपर्ट की मदद से आरोपी के नंबर की पड़ताल की जा रही है.
बता दें कि बीती 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले के गांव जवाहरके इलाके में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का आरोप कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार और तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने ली. इस मामले में दिल्ली और पंजाब पुलिस की तहकीकात जारी है. इस हत्या से जुड़े कई संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
गोपी घांघर