तेलंगानाः AIMIM नेता की फायरिंग में घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम

गोली लगने से गंभीर रूप से घायल जमीर का उपचार हैदराबाद निजाम इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (निम्स) में चल रहा था. जमीर ने शनिवार को निम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 26 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST
  • निम्स में चल रहा था घायल का उपचार
  • आरोपी के खिलाफ लड़ा था चुनाव
  • 18 दिसंबर को हुई थी फायरिंग की घटना

तेलंगाना के अदिलाबाद जिले में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के जिलाध्यक्ष फारूक अहमद ने तीन लोगों पर फायर कर दिया था. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल जमीर का उपचार हैदराबाद निजाम इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (निम्स) में चल रहा था. जमीर ने शनिवार को निम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

देखें: आजतक LIVE TV

फायरिंग की इस घटना में सैयद मन्ना और मोथेशम को भी गोली लगी थी. गोली लगने से घायल इन दोनों का भी उपचार चल रहा है. दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. फायरिंग की यह घटना 18 दिसंबर को हुई थी. पुलिस ने गोली चलाने के आरोपी फारूक को गिरफ्तार कर लिया था. गौरतलब है कि जमीर अदिलाबाद म्यूनिसिपैलिटी का पूर्व पार्षद था. आरोपी फारूक भी अदिलाबाद म्यूनिसिपैलिटी का पूर्व वाइस चेयरमैन है. 

Advertisement

जमीर ने फारूक के खिलाफ लड़ा था चुनाव

बताया जाता है कि फारूक, जमीर से काफी दिनों से खार खाए था. जमीर ने फारूक के खिलाफ म्यूनिसिपैलिटी का चुनाव लड़ा था. फारूक ने एक क्रिकेट मैच के बाद अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग की थी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे. विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने फारूक को गिरफ्तार कर लिया था. फारूक ने आत्मरक्षा में गोली चलाने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement