बिहारः 'दृश्यम' की तरह बनाया प्लान, पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए बेटी को मारा

आरोपी दृश्यम फिल्म की तर्ज पर हत्या के बाद शव को प्रेमी सूरज के घर के पीछे फेंक आया. पुलिस में बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी. आरोपी ने अपने बेटे को भी सिखा दिया कि वो पुलिस से कहे कि उसकी बहन को सूरज लेकर गया है.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

सुजीत झा

  • अररिया,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST
  • आरोपी ने शव को प्रेमी के घर के पीछे फेंका
  • बेटे को भी बताया कि पुलिस से क्या कहना है

बिहार के अररिया में एक व्यक्ति ने संबंधों को ताक पर रखकर हैवानियत की. आरोपी पति ने अपनी पत्नी की बेवफाई से तंग आकर ऐसी घटना को अंजाम दिया, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं. इतना ही नहीं, आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद 'दृश्यम' फिल्म की तरह ऐसा सीन क्रिएट किया कि पुलिस कातिल पत्नी के प्रेमी को ही समझे. लेकिन पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ी तो सच सामने आ गया.

Advertisement

दरअसल, मामला अररिया के पलासी थाना क्षेत्र के उरला गांव का है. यहां आरोपी राजेश पंडित अपनी पत्नी की बेवफाई से परेशान था. आरोपी राजेश की पत्नी के सूरज नाम के शादीशुदा व्यक्ति से अवैध संबंध थे. राजेश अपनी पत्नी से प्यार करता था. इसलिए उसने पत्नी को सजा देने की जगह प्रेमी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 

पुलिस के मुताबिक राजेश ने अपनी 11 साल बेटी सरला कुमारी की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद सरला के कपड़े में सूरज और अपनी पत्नी की एक तस्वीर रख दी. आरोपी दृश्यम फिल्म की तर्ज पर हत्या के बाद शव को प्रेमी सूरज के घर के पीछे फेंक आया. पुलिस में बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस ने 4 जनवरी को राजेश पंडित की बेटी का शव चहटपुर गांव से बरामद कर लिया.

Advertisement

पूछताछ में टूट गया आरोपी

पुलिस ने जब जांच शुरू की तब पता चला कि आरोपी ने अपने बेटे को भी सिखा दिया कि वो पुलिस से कहे कि उसकी बहन को सूरज लेकर गया है. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि हत्या के दिन प्रेमी सूरज की लोकेशन घटनास्थल से काफी दूर दूसरे गांव में था. 

उसके बाद पुलिस ने राजेश पंडित को अपनी गिरफ्त में लिया और पूछताछ शुरू की. पूछताछ के बाद जो मामला सामने आया. वो काफी हैरान कर देने वाला था. अररिया डीएसपी पुष्कर कुमार ने कहा कि गुरुवार को आरोपी राजेश पंडित को गिरफ्तार कर लिया है. अब उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement