Lucknow: Fake ID कार्ड लेकर मंदिर में घुसा था तौफीक, जयश्री राम का नारा लगाकर खंडित की मूर्तियां

यूपी की राजधानी लखनऊ में फेक आईडी कार्ड लेकर मंदिर में घुसकर मूर्ति खंडित करने का मामला सामने आया है. पुलिस को आरोपी की जेब से शिवा नाम का आईडी कार्ड मिला है, जबकि आरोपी का नाम तौफीक है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
मंदिर परिसर, जहां हुई घटना. मंदिर परिसर, जहां हुई घटना.

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:25 AM IST

यूपी के लखनऊ में लेटे हुए हनुमान मंदिर की दो मूर्तियों को खंडित करने का मामला सामने आया है. हनुमान जी और शनि देव की मूर्ति को एक आरोपी ने खंडित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच गए और घटना को लेकर रोष जताया. पुलिस ने मामले की शिकायत के आधार केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस को एक शिवा नाम का फेक आईडी कार्ड मिला है. इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement

बता दें कि लखनऊ के लेटे हुए हनुमान मंदिर में आरोपी तौफीक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी के पास से फेक आईडी कार्ड मिला है, जो 'शिवा' नाम पर है. एसीपी चौक आईपी सिंह के मुताबिक, युवक के पास से आईडी कार्ड बरामद हुआ है, जो किसी हिंदू व्यक्ति का है. हालांकि वो आईडी कार्ड उसके पास कैसे आया, इसकी जांच की जा रही है.

मंदिर के ट्रस्टी डॉ. विवेक तांगड़ी ने कहा कि आरोपी देर रात आया, उसने अपना नाम शिवा बताया. इसके बाद जयश्री राम कहकर मंदिर परिसर में घुस गया और उसके बाद सामने लगी हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया. इसके बाद शनिदेव की मूर्ति को भी खंडित कर दिया. इसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दी. 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मंदिर पहुंचे और जय श्रीराम के नारे लगाए, साथ ही घटना को लेकर विरोध जताया.

Advertisement

हिंदू संगठनों ने जताया रोष, सख्त कार्रवाई की मांग

हिंदू संगठनों ने मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया. संगठनों ने कहा कि जब तक आरोपी पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, वह डटे रहेंगे. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंचकर कहा कि अगर साजिश का खुलासा नहीं हुआ तो इसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा. 

इस मामले को लेकर डीसीपी पश्चिमी जोन एस चिनप्पा ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. FIR की गई है. आरोपी नशे की हालत में था. पूछताछ की जा रही है. आखिर कौन साजिशकर्ता है, इसको लेकर जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement