सिगरेट का पैसा मांगने पर युवक को आया गुस्सा, महिला दुकानदार की पीठ में घोंप दिया चाकू

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक युवक ने सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकान में बैठी महिला की पीठ में चाकू घोंप दिया. गंभीर हालत में महिला को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
महिला के पीठ में घोंप दिया चाकू महिला के पीठ में घोंप दिया चाकू

नीरज श्रीवास्तव

  • कन्नौज,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सिगरेट का पैसा मांगने पर गुस्साए युवक ने महिला पर हमला कर दिया और उसकी पीठ में चाकू घोंप दिया. गंभीर हालत में महिला कोतवाली पहुंची, जिसके बाद पुलिसवालों ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने इस मामले ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र में नन्हे नाम के शख्स की मोहल्ले में ही एक दुकान है. नन्हे की पत्नी गीता गुरुवार की देर शाम दुकान पर बैठी थी, तभी अहमदी टोला के रहने वाले युवक लवी ने सिगरेट की डिब्बी मांगी. जब गीता ने लवी से उसके पैसे मांगे तो वह गाली गलौज करने लगा. 

महिला ने जब गाली देने का विरोध किया तो युवक ने उसपर हमला कर दिया. महिला जब तक कुछ समझ पाती, तब तक युवक ने चाकू निकालकर उसकी पीठ में घोंप दिया. इस हमले में महिला खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़ी. 

चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. हमलावर गाली गलौज करते हुए मौके से भाग निकला. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी. 

Advertisement

सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को कोतवाली लेकर पहुंची. जहां से पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement