'मैंने तुम्हारी मां और बहन को मार डाला है, अब तुम पुलिस लेकर आ जाओ,' एक पिता ने बेटी को कॉल पर दी मर्डर की सूचना

"मैंने तुम्हारी मां और बहन को मार डाला है, मेरे घर पुलिस लेकर आओ और उन्हें मुझे गिरफ्तार करवा दो." ये सूचना आरोपी पिता ने अपनी दूसरी बेटी को फोन कॉल पर दी.

Advertisement
आरोपी ने परेशानी के चलते उठाया खौफनाक कदम. (सांकेतिक तस्वीर) आरोपी ने परेशानी के चलते उठाया खौफनाक कदम. (सांकेतिक तस्वीर)

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST
  • पत्नी और बेटी की गला काटकर हत्या
  • 90 साल के बुजुर्ग ने दिया घटना को अंजाम
  • मुंबई के जोगेश्वरी इलाके की घटना

मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी और बेटी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी. हैरान करने वाली बात यह रही कि आरोपी ने खुद फोन कॉल के जरिए अपनी दूसरी बेटी को यह सूचना दी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

मेघवाड़ी थाना पुलिस के मुताबिक, घटना जोगेश्वरी इलाके में शेर-ए-पंजाब कॉलोनी के पास हुई. यहां 90 वर्षीय पुरुषोत्तम गंधोक अपनी पत्नी जसबीर (उम्र 89) और मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटी (उम्र 55) के साथ रह रहा था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी कई बीमारियों से ग्रसित होने के कारण बिस्तर पर ही पड़ी रहती थी. वह चल नहीं सकती थी और पूरी तरह से उस पर निर्भर थी. साथ ही उसकी मानसिक रूप से अस्थिर बेटी भी पूरी तरह से उस पर ही निर्भर थी. 

Advertisement

'मेरे बाद पत्नी और बेटी को कौन देखेगा'

आरोपी पुरुषोत्तम ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि वह इस बात से बेहद परेशान था कि मरने के बाद उसकी पत्नी और बेटी की देखभाल कौन करेगा? वह अपनी पत्नी और बेटी के लिए इतना चिंतित था, क्योंकि उसके बाद उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था, इसलिए बुजुर्ग ने अपनी पत्नी और बेटी को मारने का फैसला किया. इसी बीच, बीती 6 फरवरी की रात उसने चाकू से अपनी पत्नी और बेटी की एक के बाद एक गला काटकर हत्या कर दी.

बेटी को किया कॉल

अगले दिन सुबह आरोपी ने अपनी दूसरी बेटी को फोन किया जो मुंबई में ही रहती है. पुरुषोत्तम ने उससे कहा कि, "मैंने तुम्हारी मां और बहन को मार डाला है, मेरे घर पुलिस भेजो और उन्हें मुझे गिरफ्तार करवा दो."

Advertisement

पुलिस के आने तक नहीं खोला दरवाजा

बेटी इतनी सदमे में थी कि वह सीधे अपने मायके पहुंच गई, लेकिन जब तक पुलिस नहीं पहुंची, तब तक उसके पिता ने दरवाजा नहीं खोला. बेटी और अन्य लोगों ने पुलिस को बुलाया जिसके बाद आरोपी ने दरवाजा खोला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement