3 करोड़ की ठगी, 3 राज्यों में छापेमारी... 'ऑपरेशन साइबर स्टॉर्म' में 35 ठग ऐसे हुए गिरफ्तार

गुजरात के नवसारी जिले में साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां साइबर क्राइम से जुड़े 10 मामलों में तीन राज्यों से 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई 'ऑपरेशन साइबर स्टॉर्म' के तहत की है. इसके तहत गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के कई शहरों में छापेमारी की गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नवसारी,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

गुजरात के नवसारी जिले में साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां साइबर क्राइम से जुड़े 10 मामलों में तीन राज्यों से 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई 'ऑपरेशन साइबर स्टॉर्म' के तहत की है. इसके तहत गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के कई शहरों में छापेमारी की गई. सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है.

नवसारी के पुलिस अधीक्षक सुशील अग्रवाल ने बताया कि इन मामलों में करीब 3 करोड़ रुपये की ठगी की गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए एकीकृत जांच प्रणाली (integrated investigation approach) का इस्तेमाल किया गया. उन्हें गुजरात के कई शहरों, राजस्थान के जयपुर और महाराष्ट्र के मुंबई से फर्जी फेसबुक आईडी, शेयर बाजार निवेश और ऑनलाइन ट्रेडिंग जैसे मामलों में गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

एसपी के मुताबिक, पहले इन 10 मामलों को प्राथमिकता में लेकर जांच की योजना बनाई गई. इसके बाद गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के सात जिलों में अभियान चलाया गया. इस दौरान सूरत, भरूच, भावनगर, राजकोट, अहमदाबाद, जयपुर और मुंबई से कुल 35 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया. सभी आरोपी इन मामलों में गंभीर रूप से संलिप्त पाए गए.

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान एक विस्तृत डेटाबेस तैयार किया गया, जिसमें आरोपियों की भूमिका को चिन्हित किया गया. इसके बाद संबंधित शहरों की स्थानीय पुलिस की मदद से टीमें गठित कर कार्रवाई की गई. पूछताछ में पता चला कि आरोपी पीड़ितों को लिंक भेजकर आकर्षक निवेश योजनाओं का लालच देते थे.

जैसे ही पीड़ित उन लिंक पर क्लिक करते, उनके बैंक खातों से रकम निकाल ली जाती थी. कुछ मामलों में आरोपियों ने पीड़ितों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिजनों और मित्रों से पैसे मांगे. वहीं, कुछ ने शेयर बाजार में मोटी कमाई का झांसा देकर लोगों से पैसे निवेश करवाया और फिर उनसे पैसे ठगकर संपर्क तोड़ लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement