सेना में नौकरी का झांसा देकर महिला से लाखों रुपये की ठगी, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा सेना से बर्खास्त आरोपी

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. ओडिशा के गंजम इलाके में सेना में क्लर्क की नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक शख्स ने महिला से दोस्ती की और फिर उससे लाखों रुपये ठग लिए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे पहले ही ऐसे कामों की वजह से सेना से बर्खास्त कर दिया गया था.

Advertisement
महिला के साथ हुई ठगी. (Representational image) महिला के साथ हुई ठगी. (Representational image)

aajtak.in

  • गंजम,
  • 03 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

ओडिशा में सेना में नौकरी दिलाए जाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने शनिवार को कहा कि सेना से बर्खास्त 34 साल के एक शख्स ने गंजम जिले में एक महिला को नौकरी दिलाने का वादा किया और उससे 1 लाख 25 हजार रुपये ठग लिए. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि धाराकोटे ब्लॉक के नंदीघर निवासी संतोष कुमार सेठी को पिछले साल धोखाधड़ी के दो मामलों में गिरफ्तार किए जाने के बाद सेना से बर्खास्त कर दिया गया था.

उन्होंने बताया कि जमानत पर बाहर आने के बाद, उसने महिला को अपनी आर्मी बैकग्राउंड के बारे में बताकर उससे दोस्ती की और उसे आर्मी कॉलेज में क्लर्क की नौकरी दिलाने का वादा करके 1.25 लाख रुपये ले लिए.

बरहामपुर के एसपी सरवना विवेक एम ने कहा कि चूंकि वह न तो उसे नौकरी दे सका और न ही पैसे लौटा सका, इसलिए महिला ने गोपालपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा, इसके बाद जांच शुरू की गई और सेठी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि उसने नौकरी का वादा करके और भी लोगों को धोखा दिया होगा.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement