रांची के कर्बला चौक पर शुक्रवार देर रात धार्मिक नारेबाजी का आरोप लगाकर तीन युवकों को भीड़ ने जमकर पीटा. साथ ही उनकी बाइक को आग के हवाले कर दिया गया. काफी देर तक हंगामा होने के बावजूद पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
बेशक झारखंड पुलिस ने रामनवमी के मौके पर सद्भावना और शांति बनाए रखने को लेकर फ्लैग मार्च किया. लेकिन शांति बहाल रखने में उसकी तत्परता नहीं दिख रही है. क्योंकि संवेदनशील जगहों पर उपद्रवी हावी हैं और शांति को भंग करने के प्रयास में हैं.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे एक स्कूटी और बाइक पर पांच युवक चर्च रोड से कर्बला चौक की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान धार्मिक नारेबाजी के आरोप लगा कर भीड़ ने पांचों को रोक लिया और युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी. स्कूटी पर सवार दो युवक किसी तरह से भीड़ के चुंगल से भागने में कामयाब हो गए लेकिन तीन युवक वही फंस गए. तीनों युवकों को भीड़ ने जमकर पीटा. किसी तरह वो भी अपनी जान बचाकर वहां से भाग गए. लेकिन उनकी बाइक वही छूट गई. जिसे उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. अगर पांचों युवक मौके से भागने में कामयाब नहीं होते तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी.
सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने के दिए गए आदेश
कुछ दिनों से राजधानी रांची के माहौल को लगातार खराब करने की कोशिश की जा रही है. यही वजह है कि रांची के सीनियर एसपी की तरफ से लगातार सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने के आदेश दिए गए थे. रात में थानेदारों को गश्त करने की भी हिदायत ने एसपी के द्वारा दी गई थी. लेकिन कर्बला चौक जैसे संवेदनशील जगह पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी.
सत्यजीत कुमार