गया में जहरीली शराब ने बरपाया कहर, 2 लोगों की मौत, 10 की हालत गंभीर

बिहार के गया में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है. पथरा गांव में शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोगों की हालत गंभीर है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मरने वाले दो लोग रिश्ते में चाचा-भतीजा थे.

Advertisement
गया में जहरीली शराब पीने से दो की मौत गया में जहरीली शराब पीने से दो की मौत

बिमलेन्दु चैतन्य

  • गया,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • गया में जहरीली शराब ने ली दो लोगों की जान
  • शराब पीने से चाचा-भतीजे की मौत, 10 लोगों की हालत खराब

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन वहां जहरीली शराबों से मौत का मामला रुक नहीं रहा है. अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विधानसभा क्षेत्र (इमामगंज) के पास पथरा गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोगों की हालत गंभीर है. हालांकि जहरीली शराब पीने से मौत की पुष्टि अभी तक प्रशासन की तरफ से नहीं की गई है.

Advertisement

घटना गया जिले के पथरा गांव की है जहां बीती रात एक दर्जन से अधिक महादलित परिवार के लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था. इसके बाद दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग  गंभीर है. पीड़ितों को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है जिसके बाद भी तस्कर लोगों के बीच जहरीली शराब बेचने से भी बाज नहीं आते हैं. राज्य में शराब नीति में लगातार संशोधन के बावजूद हालात बदतर हैं. गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में जीवन और मौत के बीच झूल रहे पीड़ित के परिजन बेहद परेशान हैं.

शराब पीने से जिन दो लोगों की मौत हुई है उनका नाम अमर पासवान और अर्जुन पासवान है जो रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं. जो लोग जहरीली शराब पीने के बाद अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं उसमें अजय पासवान, बसंत यादव, लालदेव यादव, सुमन पासवान, हरेंद्र पासवान, कैलाश यादव और संजय यादव शामिल हैं. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात में सभी लोगों ने शराब का सेवन किया था जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई.  हालत खराब होने के बाद उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि 7 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं 2 लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शराब से मौत की अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है लेकिन जहरीली शराब पीने से राज्य में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement