ऑनलाइन ठगीः अनुभव मित्तल का आइडिया लेकर चार माह में कमाए थे 260 करोड़

पोंजी स्कीम के जरिए 37 अरब की ऑनलाइन ठगी करने वाले अनुभव मित्तल को लोग अपना आइडियल मानन लगे थे. पांच सौ करोड़ की ठगी के मामले में पकड़ा गया सतेंद्र वर्मा भी मित्तल का आइडिया लेकर काम कर रहा था. जिसके चलते उसने केवल चार माह में 260 करोड़ रुपये कमाए थे.

Advertisement
नोएडा पुलिस ने संदेश और अनुराग को एसएसपी के आदेश पर गिरफ्तार किया था नोएडा पुलिस ने संदेश और अनुराग को एसएसपी के आदेश पर गिरफ्तार किया था

परवेज़ सागर / राम किंकर सिंह

  • नोएडा,
  • 18 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:51 AM IST

पोंजी स्कीम के जरिए 37 अरब की ऑनलाइन ठगी करने वाले अनुभव मित्तल को लोग अपना आइडियल मानन लगे थे. पांच सौ करोड़ की ठगी के मामले में पकड़ा गया सतेंद्र वर्मा भी मित्तल का आइडिया लेकर काम कर रहा था. जिसके चलते उसने केवल चार माह में 260 करोड़ रुपये कमा लिए थे.

एसएसपी नोएडा के आदेश पर गिरफ्तार किए गए संदेश वर्मा और अनुज गर्ग ने ऑनलाइन सोशल ट्रेड के नाम पर महज चार माह में सारा कारोबार खड़ा कर लिया था. ये दोनों भी अनुभव मित्तल की तरह पब्लिक से झूठ बोलकर पैसा लेते थे और उनसे क्लिक करवाकर उन्ही का पैसा वापस करके माल बना रहे थे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक संदेश वर्मा ने पहले रियल स्टेट का काम करने वाले अपने साथी अनुराग गर्ग साथ मिलाया. फिर पिछले साल सितंबर में वेब वर्क ट्रेड लिंक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से सोशल ट्रेड कंपनी बनाई. लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए इन्होंने www.addsbook.com नामक एक फर्जी वेबसाइट भी बनाई.

वेबसाइट के माध्यम से लोगों को झांसा दिया जाता था कि कई कंपनियां यहां पर अपना एड बुक कराती हैं जबकि www.addsbook.com पर किसी भी कंपनी ने कभी कोई एड बुक नहीं कराया. पब्लिशर्स को भेजे गए सारे लिंक कंपनी के बोनाफाइड नहीं थे. कम वक्त में ही दोनों ने करीब 40000 क्लाइंट यानी पब्लिशर्स बनाए.

उन 40 हज़ार लोगों ने करीब 69000 आईडी लीं. अनुभव मित्तल की कंपनी के जैसे ही यहां भी लोग पब्लिशर्स को लिंक भेजते थे, लेकिन उससे कंपनी को कोई मुनाफा नहीं होता था. सिर्फ ट्रायल के जरिए इसका इस्तेमाल किया जाता था. क्लाइंट से लिया गया पैसा ही ये लोग लाइक करने के नाम पर उन्हें भुगतान के रूप में देते थे.

Advertisement

हैरानी की बात है कि महज चार महीने में इन दोनों ने लोगों से करीब 207 करोड़ रुपये की रकम इकट्ठा कर ली थी. उसके बाद इन्होंने पहले बीएमडब्लू और मर्सिडीज कार खरीदी थी. उसके बाद 12 करोड रुपये टीडीएस और 5 करोड़ रुपये सर्विस टैक्स जमा किया था.

लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए इन लोगों ने 141 करोड़ रुपये निवेशकों को वापस दिए थे. इसके बाद इन लोगों ने नोएडा के सेक्टर 2 में 6 करोड़ 75 लाख का ऑफिस खरीदा था. प्रमोशन के लिए एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक करोड़ रुपये का भुगतान भी किया था. सात करोड़ रुपया एड और कंपनी के बाकी खर्चों में लगाया गया.

कुल मिलाकर अभी तक पुलिस ने इनका 44 करोड़ रुपया फ्रीज किया है. आरोपी संदेश वर्मा ने सोशल ट्रेड का सारा खेल इस गेम के सबसे बड़े खिलाड़ी अनुभव मित्तल से ही सीखा था. कहें तो वही संदेश के लिए प्रेरणा बन गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement