एक ई-मेल और गंवा बैठे 8 करोड़ रुपये! कपल ने रोते हुए बयां किया दर्द

Cyber Crime News: एक झटके में दंपति को 8 करोड़ रुपये की चपत लग गई, वो भी सिर्फ एक ई-मेल (E-Mail) से. दंपति ने रोते हुए अपनी कहानी सुनाई है. 

Advertisement
Photo: Cassie and Dennis/Nine News Photo: Cassie and Dennis/Nine News

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • ई-मेल फ्रॉड का शिकार हुए कपल
  • रोते हुए सुनाई कहानी
  • जांच में जुटी पुलिस

भारत में आपने ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के बहुत सारे किस्से सुने होंगे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से साइबर क्राइम (Cyber Crime News) की ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर लोग दंग रह गए. यहां एक झटके में दंपति को 8 करोड़ रुपये की चपत लग गई, वो भी सिर्फ एक ई-मेल (E-Mail) से. इस घटना के बाद उन्होंने रोते हुए अपनी कहानी सुनाई है. 

Advertisement

'Daily Mail' की रिपोर्ट के मुताबिक, कैसी (Cassie) और उनकी पत्नी डेनिस एविल्स (Dennis Aviles) अपना खुद का घर खरीदने की तैयारी में थे. इसके लिए उन्होंने अपनी जीवन भर की जमा-पूंजी लगा दी. इसी बीच दंपति के पास एक ई-मेल आया, जिसमें घर की डील फाइनल करने के लिए उनसे 1.1 मिलियन डॉलर (8 करोड़ रुपये से अधिक) की रकम ट्रांसफर करने के लिए कहा गया. 

ये कैसी मां? बच्‍चों को घर पर अकेला छोड़ बॉयफ्रेंड के साथ मना रही थी हॉलिडे!

राज मिस्‍त्री का काम कर Viral हुई लड़की बनी ब्रांड एम्बेस्डर
 
दंपति को क्यों नहीं हुआ शक? 

दंपति को को ये ई-मेल बिल्कुल भी फ्रॉड नहीं लगा, क्योंकि ये मेल उनके वकील (Solicitor) के नाम से आया था. साथ ही मेल में उनकी सारी निजी डिटेल्स लिखी हुई थीं. ई-मेल में न केवल उनके सॉलिसिटर के नाम और कंपनी का इस्तेमाल किया गया था, बल्कि उन सभी कॉन्ट्रैक्टस की भी डिटेल थी, जिन पर दंपति ने लेन-देन के वक्त साइन किए थे.

Advertisement

बने साइबर फ्रॉड का शिकार

ऐसे में जब मेल पर घर के भुगतान को अंतिम रूप देने के लिए पैसों की मांग की गई तो दंपति ने Commonwealth Bank में रकम ट्रांसफर कर दी. लेकिन यहीं उनसे गड़बड़ हो गई. जब दंपति ने अपने वकील को फोन कर बताया कि उन्होंने पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं, तो उसका जवाब सुन उनके होश उड़ गए. दरअसल, वकील ने कहा कि उसने ना तो कोई ई-मेल भेजा और ना ही पैसे ट्रांसफर करने की बात कही. इतना सुनते ही उन्हें समझ आ गया कि वो Cyber Fraud का शिकार हो गए हैं. 

पैसे लौटे या नहीं? जानिए 

इस घटना के बार में Nine News से बात करते हुए Cassie और उनकी पत्नी Dennis रो पड़ीं. उन्होंने भावुक होकर कहा कि हमें यकीन नहीं था कि पैसे दोबारा मिल पाएंगे. लेकिन हमने Money Transfer करने के कुछ ही देर बाद बैंक को सूचना दे दी थी. इसलिए बैंककर्मियों ने उनके अकाउंट को फ्रीज कर दिया था. हालांकि, अभी रकम वापस नहीं आई है लेकिन बैंक का कहना है कि जल्द ही वो वापस दिला देंगे. 

दंपति ने इस मामले की पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है. Mona Vale पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. वहीं उनके वकील ने कहा कि उसने इस तरह का फ्रॉड केस पहले कभी नहीं देखा. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement