मध्य प्रदेशः ब्लू व्हेल की चपेट में आकर युवती ने दी जान देने की कोशिश

मौत के खेल के नाम से मशहूर हो चुके ब्लू व्हेल गेम की जद में आकर मध्य प्रदेश के दाहोद में एक लड़की ने अपने हाथ पर कई जगह कट लगा दिए. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसने यह खौफनाक कदम गेम का एक टॉस्क पूरा करने के लिए उठाया था.

Advertisement
डॉक्टर लड़की का उपचार कर रहे हैं डॉक्टर लड़की का उपचार कर रहे हैं

परवेज़ सागर

  • दादोह,
  • 24 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

मौत के खेल के नाम से मशहूर हो चुके ब्लू व्हेल गेम की जद में आकर मध्य प्रदेश के दाहोद में एक लड़की ने अपने हाथ पर कई जगह कट लगा दिए. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसने यह खौफनाक कदम गेम का एक टॉस्क पूरा करने के लिए उठाया था.

दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक मध्य प्रदेश के झाबुआ की रहने वाली 19 वर्षीय लड़की इस मौत के खेल को खेलने में लगी हुई थी. इसी दौरान वह दाहोद में अपनी बहन के घर पर आई हुई थी. रविवार की देर रात करीब साढ़े तीन बजे वह बाथरूम गई और वहां उसने अपने हाथ पर तेजधार चाकू से कई कट लगा दिए. इसके बाद वह लहूलुहान हो गई.

Advertisement

जब वह बाथरूम से बाहर निकली तो उसकी हालत देखकर बहन के होश उड़ गए. फौरन लड़की को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने पाया कि उसके हाथ पर 25 कट के निशान थे, जिनसे खून बह रहा था. डॉक्टरों ने उसके जख्मों पर करीब सौ टांके लगाए और उसका उपचार किया.

बाद में लड़की की बहन से पता चला कि एक साइकोलॉजिस्ट से पीड़िता का इलाज चल रहा है. इससे पहले भी वह दो बार जान देने की कोशिश कर चुकी है. दरअसल, वह लड़की ब्लू व्हेल गेम की चपेट में पूरी तरह आ चुकी है. उसने अपना टॉस्क पूरा करने के लिए ही ये खौफनाक कदम उठाया.

लड़की के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी पूरी पूरी रात मोबाइल पर लगी रहती थी. जिसकी वजह से वह चिड़चिड़ाने लगी थी. उसका बर्ताव भी बदल रहा था. फिर उसे कुछ दिन पहले हॉस्पिटल ले जाया गया था. मगर तब उसका उपचार शुरू नहीं हो पाया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement