Delhi Crime : चार साल का रिलेशन टूटा तो बौखलाया प्रेमी, प्रेमिका से बदला लेने के लिए उठाया ऐसा कदम

चार साल का रिलेशनशिप खत्म होने से बौखलाए प्रेमी ने प्रेमिका के नाम का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया. फिर प्रेमिका और उसके पिता की तस्वीरें पोस्ट करना शुरू कर दिया. साथ ही प्रेमिका के जानने वालों को अश्लील मैसेज भी किए. दिल्ली साइबर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वह नजफगढ़ का रहने वाला है.

Advertisement
प्रेमिका को बदनाम करने के लिए प्रेमी ने बनाया फर्जी इंस्टा अकाउंट. प्रेमिका को बदनाम करने के लिए प्रेमी ने बनाया फर्जी इंस्टा अकाउंट.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

प्रेमिका से बदला लेने के लिए उसके नाम का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर प्रेमिका और उसके पिता की तस्वीर इस्तेमाल करने वाला युवक गिरफ्तार किया गया है. फेक अकाउंट के जरिए वह प्रेमिका के जानने वालों और रिश्तेदारों को अश्लील संदेश भेजा करता था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक नजफगढ़ का रहने वाला है. 

एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली की साइबर पुलिस को पीड़ित युवती ने बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है. वह मेरे और मेरे पिता की तस्वीरों को गलत तरीके से उपयोग कर रहा है. फेक इंस्टा अकाउंट से हमारे जानने वालों को अश्लील मैसेज भी भेज रहा है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी.

Advertisement

चार साल से थे रिलेशनशिप में

जांच के दौरान साइबर पुलिस को जानकारी मिली थी कि फेक अकाउंट विवेक (21) नाम के युवक के मोबाइल नंबर का उपयोग कर बनाया गया है. फिर सामने आया था कि विवेक पीड़ित युवती का प्रेमी था. दोनों चार साल तक प्रेम संबंध में रहे थे. कुछ समय पहले उनकी बातचीत होना बंद हो गई थी. इसके बाद से ही प्रेमी बौखला गया था.

वह युवती से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था. मगर, युवती बात नहीं कर रही थी. फिर उसने युवती से बदला लेने के लिए उसे बदनाम करने का प्लान बनाया और फेक इंस्टा अकाउंट बनाकर अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिया.

नजफगढ़ का रहने वाला है आरोपी

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने कहा कि, आरोपी विवेक दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसके पास से मोबाइल बरामद किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement