25 हजार में बेच रहे थे 75 हजार का मोबाइल, दिल्ली में तीन शातिर गिरफ्तार

जनकपुरी पुलिस को जानकारी मिली कि जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर के विशाल टावर में कुछ लोग ऑफिस बना कर ठगी का धंधा चला रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस की एक टीम ने आरोपियों के संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की।

Advertisement
पुलिस हिरासत में पकड़े गए तीनों आरोपी. पुलिस हिरासत में पकड़े गए तीनों आरोपी.

हिमांशु मिश्रा

  • दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST
  • ऑनलाइन शॉपिग वेबसाइट के जरिए करते थे ठगी
  • अब तक करीब 500 लोगों को बना चुके हैं शिकार

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के नाम पर ठगी करने वाले तीन शातिरों को जनकपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी वेबसाइट के जरिए महंगे फोन को सस्ते में बेचने का झांसा देकर ठगी करते थे. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ऑनलाइन पेमेंट लेने के बाद कस्टमर को मोबाइल का खाली डिब्बा भेज देते थे. पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि आरोपियों ने अब तक करीब 500 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. 

Advertisement

ऐसे हुआ गैंग का पर्दाफाश

इस पूरे गैंग का पर्दाफाश तब हुआ जब जनकपुरी पुलिस को जानकारी मिली कि जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर के विशाल टावर में कुछ लोग ऑफिस बना कर ठगी का धंधा चला रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस की एक टीम ने आरोपियों के संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की। 

पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान तीन लोग मिले जो लोगों को फोन कर 75 हजार रुपए का फोन 25 हजार रुपये में देने की बात कह रहे थे. पुलिस ने बताया कि लोग इनकी बातों पर यकीन करें, इसके लिए ये लोग किसी बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का नाम भी ले रहे थे. लोगों से कह रहे थे कि ये जबरदस्त छूट वेबसाइट की ओर से दी जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement