देश में एटीएम फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इन मामलों में शातिर ठग लोगों को फोन कर खुद को बैंक मैनेजर बताते हैं और फिर अकाउंट की पूरी जानकारी हासिल कर लेते हैं. ऐसे मामलों में कई विदेशी गैंग भी सक्रिय हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ की एक महिला डॉक्टर भी ऐसी ही ठगी का शिकार हो गई, जिसके एटीएम से अमेरिका में लगभग 70 हजार रुपये की खरीदारी की गई.
मामला रायपुर के एक इलाके का है. पीड़िता डॉ. एली महापात्रा का क्रेडिट कार्ड हैक कर उससे लगभग 70 हजार रुपये की शॉपिंग की गई. हैरानी की बात ये है कि सभी सारी शॉपिंग अमेरिका के कैलिफोर्निया में की गई. इस संबंध में पीड़िता ने बैंक से शिकायत की. बाद में बैंक ने उन्हें पुलिस में रिपोर्ट कराने के लिए कहा.
छत्तीसगढ़ राज्य में एक माह के दौरान एटीएम से ठगी के 62 मामले दर्ज हुए हैं. बीती 5 जुलाई से 5 अगस्त के बीच ज्यादातर ठगी ग्रामीण इलाकों में की गई है. दरअसल, ठग आसानी से ग्रामीणों को बहला फुसला कर उनके अकाउंट और एटीएम पिन की जानकारी ले लेते हैं. ऐसे ठगी करने वाले लोग बड़े ही शातिर तरीके से बात करते हैं.
आरोपी कभी बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ने का हवाला देते हैं, तो कभी इनकम टैक्स रिटर्न और अकाउंट अपडेट करने के नाम ठगी को अंजाम देते हैं. आजकल इन मामलों में विदेशी गैंग भी सक्रीय हैं. पुलिस के पास आए दिन ऐसे मामलों की शिकायत आ रही हैं. लेकिन इन मामलों में लोगों को भी सतर्क होने की ज़रूरत है.
परवेज़ सागर / सुनील नामदेव