बीमा पॉलिसी का झांसा, जाली डॉक्यूमेंट और फर्जी कॉल... CBI ने किया इंटरनेशनल इंश्योरेंस स्कैम का भंडाफोड़

CBI Fake Insurance Scam: सीबीआई ने महाराष्ट्र के नासिक में छापेमारी कर ब्रिटिश नागरिकों को फर्जी बीमा पॉलिसियों के नाम पर ठगने वाले दो कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया है. एजेंट और सरकारी अफसर बनकर आरोपी विदेशी नागरिकों से पैसे वसूलते थे. इससे जुड़े दो संचालक गिरफ्तार किए गए हैं.

Advertisement
नासिक के फर्जी कॉल सेंटर से बीमा पॉलिसी के नाम पर करोड़ों की ठगी. (Photo: Representational) नासिक के फर्जी कॉल सेंटर से बीमा पॉलिसी के नाम पर करोड़ों की ठगी. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक में छापेमारी के दौरान सीबीआई ने ठगी के एक इंटरनेशनल नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. यहां सक्रिय दो फर्जी कॉल सेंटरों को ध्वस्त किया है. ये कॉल सेंटर एजेंट और सरकारी अधिकारी बनकर ब्रिटिश नागरिकों को झांसा देते थे. उनसे बीमा पॉलिसियों के नाम पर लाखों रुपए ठग लेते थे. इस रैकेट में काम करने वाले दो आरोपियों गणेश और श्याम कामनकर को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपी स्वगन बिजनेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्जी कंपनी के तहत इस रैकेट का संचालन कर रहे थे. आरोप है कि कॉल सेंटर से किए जाने वाले कॉल्स में आरोपी खुद को बीमा एजेंट और सरकारी अधिकारी बताकर ब्रिटिश नागरिकों को टारगेट करते थे. उनको ये कहकर जाल में फंसाया जाता था कि जीवन सुरक्षा और बेहतर निवेश के लिए बीमा पॉलिसी जरूरी है.

इस फर्जीवाड़े की सूचना लगातार मिल रही थी. इसके बाद सीबीआई ने इस मामले जांच शुरू की, जिसमें सामने आया कि इन कॉल सेंटरों में करीब 60 कर्मचारी काम कर रहे थे. ये लोग वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल तकनीक का इस्तेमाल कर विदेशी कॉल्स करते थे और अपने नंबर छिपाने के लिए नकली फोन आईडी जनरेट करते थे. इसके लिए कर्मचारियों को बकायदा स्क्रिप्ट तक दी जाती थी.

Advertisement

सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, इसके जरिए वे पीड़ितों को झांसे में लेकर उनसे उनके क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी तक हासिल कर लेते थे. इसके लिए फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए जाते थे. पीड़ितों से वसूली गई रकम पेपाल और पारंपरिक बैंकिंग चैनलों के जरिए भारत तक पहुंचाई जाती थी. इस ठगी से जुड़ी रकम करोड़ों तक पहुंच सकती है. इस रैकेट ने बड़ी संख्या में लोगों को शिकार बनाया था.

छापेमारी के दौरान सीबीआई ने बड़ी मात्रा में डिजिटल और फिजिकल सबूत बरामद किए हैं. इनमें पीड़ितों का डेटा, फर्जी बीमा पॉलिसी स्क्रिप्ट, आठ मोबाइल फोन, आठ कंप्यूटर सिस्टम, सर्वर और पांच लाख रुपए की नकदी शामिल है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने नासिक और ठाणे (कल्याण) में अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी ली. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेशकर के सीबीआई ने हिरासत में ले लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement