Bigg Boss में एंट्री का झांसा और 10 लाख की ठगी... जालसाज के चक्कर में ऐसे फंसे भोपाल के ये डॉक्टर!

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. टीवी के चर्चित शो 'बिग बॉस' में बैकडोर एंट्री का झांसा देकर शहर के एक मशहूर डॉक्टर को 10 लाख रुपए का चूना लगा दिया गया. ठगी का शिकार हुए डॉक्टर जाने-माने डर्मेटोलॉजिस्ट और पॉइजन स्किन क्लिनिक के संचालक डॉ. अभिनीत गुप्ता हैं.

Advertisement
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. (Photo: ITG) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. (Photo: ITG)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. टीवी के चर्चित शो 'बिग बॉस' में बैकडोर एंट्री का झांसा देकर शहर के एक मशहूर डॉक्टर को 10 लाख रुपए का चूना लगा दिया गया. ठगी का शिकार हुए डॉक्टर जाने-माने डर्मेटोलॉजिस्ट और पॉइजन स्किन क्लिनिक के संचालक डॉ. अभिनीत गुप्ता हैं. ठगी की पूरी कहानी जानने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, ये मामला साल 2022 का है. इसी दौरान डॉ. अभिनीत की पहचान करण सिंह नाम के एक शख्स से हुई थी. करण ने खुद को इवेंट डायरेक्टर बताते हुए दावा किया कि उसके कई बड़े प्रोडक्शन हाउस से गहरे रिश्ते हैं. वो चाहें तो डॉक्टर को बिग बॉस जैसे हाई-प्रोफाइल शो में बैकडोर एंट्री दिला सकता है. डॉक्टर अभिनीत ने इस लालच और वादे पर भरोसा कर लिया और करण को 10 लाख रुपये दे दिए.

लेकिन जैसे ही बिग बॉस सीजन के प्रतिभागियों की आधिकारिक लिस्ट सामने आई, उसमें डॉक्टर का नाम नहीं था. डॉक्टर ने जब करण से सवाल किया तो उसने उन्हें बहलाने की कोशिश शुरू कर दी. करण ने उनसे कहा कि एंट्री वाइल्ड कार्ड के तौर पर बीच शो में होगी. लेकिन महीनों गुजर गए. 'बिग बॉस' शो खत्म होने को आ गया, न तो डॉक्टर की शो वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई और न ही पैसे लौटाए गए.

Advertisement

धीरे-धीरे करण का रवैया बदल गया. कभी जल्द पैसे लौटाने की बात, कभी झूठा आश्वासन और फिर एक दिन आरोपी ने डॉक्टर का फोन उठाना ही बंद कर दिया. अब हाल ये है कि उसका मोबाइल पूरी तरह से स्विच ऑफ है. बार-बार प्रयास करने के बावजूद डॉक्टर को कोई जवाब नहीं मिला. आखिरकार ठगा हुआ महसूस कर वो थाने पहुंचे. वहां उनकी लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया.

पुलिस ने आरोपी करण सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 यानी धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया. आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इसी तरीके से उसने और लोगों को भी शिकार बनाया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह एक सोची-समझी साजिश लगती है, जहां ग्लैमर की दुनिया का लालच दिखाकर पेशेवरों को फंसाया गया. 

बताते चलें कि 'बिग बॉस' टीवी जगत का सबसे चर्चित रियलिटी शो है, जिसे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हैं. हाल ही में सलमान खुद भी सुर्खियों में रहे, जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उन्हें धमकी मिलने की खबर सामने आई थी. ऐसे में बिग बॉस का नाम अब सिर्फ शोहरत ही नहीं, बल्कि विवाद और सनसनी से भी जुड़ता जा रहा है. उससे जुड़े विवाद पहले भी सामने आ चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement