UP: टीचर्स के WhatsApp ग्रुप में पोर्न वीडियो से हड़कंप, एक्शन की तैयारी

आगरा में स्कूल संचालकों के एक वाट्सऐप ग्रुप में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब किसी ने उसमें पोर्न वीडियो डाल दिया. इस ग्रुप में महिलाएं भी हैं. पोर्न वीडियो देखते ही सबका पारा गर्म हो गया और सबने ग्रुप को छोड़ दिया. इस मामले में अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में शिक्षकों के ग्रुप में पोर्न वीडियो डालने के बाद हड़कंप मच गया है. शिक्षा विभाग के स्कूल छत्ता वार्ड 2 नाम से बने ग्रुप में पोर्न वीडियो डालने वाले स्कूल संचालकों पर कानूनी और विभागीय कार्रवाई के बादल मंडराने लगे हैं. नगर शिक्षा अधिकारी बेहद गंभीर हैं. इनके स्कूल की मान्यता रद्द की जा सकती है.

Advertisement

नगर शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ऐसे स्कूल संचालकों का पता लगाने के बाद मान्यता रद्द करने के लिए बीएसए को पत्र लिखा जाएगा. ग्रुप में पोर्न वीडियो डालने वाले स्कूल संचालकों का कारनामा बेहद शर्मनाक और घटिया माना जा रहा है. ऐसे घटिया कारनामे में शामिल स्कूल संचालकों को चिन्हित करने का काम शुरू हो गया है.

शिक्षा विभाग के छत्ता वार्ड के ग्रुप में कुछ संचालकों ने अश्लील वीडियो डाल दी थी.  ग्रुप में महिला अधिकारी के साथ अन्य महिलाएं भी शामिल थी. ग्रुप में जैसे ही अश्लील वीडियो डाले गए ग्रुप के अधिकांश सदस्य लेफ्ट हो गए. शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा जरूरी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए 4 वार्डो के लिए अलग अलग ग्रुप बनाए गए हैं.

इनमें छत्ता वार्ड , हरी पर्वत वार्ड , लोहामंडी वार्ड और ताजगंज वार्ड शामिल है. ग्रुप में जरूरी सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता था लेकिन घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है. शिक्षा विभाग के ग्रुप में पोर्न वीडियो डालने की घटना के बाद राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष कड़ी आपत्ति जताई है.

Advertisement

अध्यक्ष राजवीर सिंह सिकरवार ने कड़े शब्दों में घटना की निंदा की है. महासंघ के अध्यक्ष राजवीर सिंह सिकरवार ने दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement