मेरठ का निठारी कांडः बच्चियों से CCTV के सामने दरिंदगी करता था रिटायर्ड अफसर

शुक्रवार की दोपहर मुंह को रुमाल से ढककर जैसे ही ये शख्स अदालत से बाहर निकलता है. बाहर खड़ी पब्लिक उसपर टूट पड़ती है. कोई थप्पड़ बरसाने लगा. कोई लात मार रहा था. कोई घूंसे चलाने लगा और जो इस तक नहीं पहुंच पाए वो भी पीछे से इस शख्स पर लानत भेजने लगते हैं.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी वहशी दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी वहशी दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर

  • मेरठ,
  • 07 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

नोएडा में निठारी की कोठी का दरवाजा खुला था तो 21 लड़कियों की चीखें सुनाई दीं. वहीं मुजफ्फऱपुर बालिका गृह से 48 लड़कियों की सिसकियां बाहर आईं. और अब मेरठ की एक कोठी ने अपने अंदर से ठीक निठारी और मुजफ्फऱपुर की तरह ही एक खौफनाक सच उगला है. सच कोठी के मालिक एक रिटायर्ड सरकारी अफसर का. उस अफसर का जिसने कोठी के हर कोने में कैमरे लगा रखे थे. और जो उन्हीं कैमरों के बीच मासूम लड़कियों को कोठी में बुलाता और फिर उनके साथ अपनी हवस मिटाता. मेरठ के इस वहशी दरिंदे की कहानी जिसने भी सुनी बस सन्न रह गया.

Advertisement

3 मई 2019, जिला अदालत, मेरठ

शुक्रवार की दोपहर मुंह को रुमाल से ढककर जैसे ही ये शख्स अदालत से बाहर निकलता है. बाहर खड़ी पब्लिक उसपर टूट पड़ती है. कोई थप्पड़ बरसाने लगा. कोई लात मार रहा था. कोई घूंसे चलाने लगा और जो इस तक नहीं पहुंच पाए वो भी पीछे से इस शख्स पर लानत भेजने लगते हैं. टीवी कैमरे इसे चारों तरफ से घेरे हुए थे. हालात ऐसे बन गए कि पुलिस को इस शख्स को बचाने के लिए कोर्ट से भागना पड़ा. अदालत में आगे-आगे पुलिस इस शख्स को लेकर दौड़ रही थी.

पीछे आम लोगों के साथ-साथ वकील तक इसे पीटने के लिए दौड़ा रहे थे. अब सवाल ये था कि आखिर इस शख्स ने ऐसा किया क्या कि कोर्ट में मौजूद तमाम लोग इसे मार डालने पर आमादा थे. तो जवाब है कि इस शख्स ने वही पाप किया. जो नोएडा के निठारी में सुरेंद्र कोहली और मोनिंदर सिंह पंढेर ने किया. बिहार के मुज़फ्फरपुर में बालिका गृह के अंदर ब्रजेश ठाकुर ने किया.

Advertisement

वही मेरठ के जागृति विहार के इस शख्स ने किया. आरोप झूठे हो सकते हैं. मगर तस्वीरें झूठ नहीं बोलती हैं. और तस्वीरें बता रही हैं कि सरकारी नौकरी से रिटार्यड करीब 70 साल का आरोपी विमल चंद इंसान के रूप में वहशी है. अपनी हवस बुझाने के लिए इसने मासूम नाबालिग लड़कियों के साथ-साथ बालिग लड़कियों की भी मजबूरी से खेला और उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाया.

वो तस्वीरें इतनी शर्मनाक हैं कि हम आपको दिखा तक नहीं सकते. वो तमाम तस्वीरें मेरठ में आरोपी विमल चंद के जाग्रति विहार वाली कोठी में लगे सीसीटीवी कैमरे से रिकार्ड की गई हैं. एलआईसी से रिटायर्ड विमल चंद ने अपने पूरे घर में करीब आधा दर्जन से ज़्यादा कैमरे लगा रखे थे. ये कैमरे बेडरूम से लेकर किचन तक. मेन गेट से लेकर लॉबी तक और बाथरूम तक में लगे हुए थे. सूत्रों के मुताबिक ये कैमरे आरोपी ने इसलिए लगवा रखे थे. ताकि अगर बच्चियां उसकी बात मानने से इंकार कर दें या उसका पर्दाफाश करने की कोशिश करें. तो इन तस्वीरों के ज़रिए उन्हें ब्लैकमेल कर सके.

बकौल पुलिस आरोपी विमल चंद ने कितनी बच्चियों की ज़िंदगी बर्बाद की अभी इसका ठीक ठीक अंदाज़ा तो नहीं मिल सका है. मगर पूछताछ में जो खुलासे हुए उसके मुताबिक इस वहशी ने तीन नाबालिग और तीन बालिग लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाया है. हालांकि पुलिस को पूरा यकीन हैं कि इसके अलावा भी कई और लड़कियां हो सकती हैं. लिहाज़ा आईटी एक्सपर्ट के ज़रिए पुलिस सीसीटीवी को खंगालने का काम कर रही है.

Advertisement

इतना ही नहीं छोटी-छोटी बच्चियों का शारीरिक शोषण करने से पहले ये उन बच्चियों को मोबाइल और लैपटॉप में गंदे वीडियो दिखाया करता था. अगर कोई बच्ची विरोध करती तो उन्हें ये पैसे और कपड़ों का लालच दिया करता था. अगर कोई फिर भी नहीं मानती थी. तो ये इन तस्वीरों और विडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उनका मुंह बंद करा देता था. कोठी के अंदर ये घिनौना खेल एक लंबे वक्त से चला आ रहा था. और इस खेल का पर्दाफाश भी ना हुआ होता. अगर घर का सीसीटीवी खराब ना हुआ होता और हार्ड डिस्क एक मैकेनिक ना देखता.

2 मई से पहले मेरठ के जाग्रति विहार की कोठी नंबर 162 की इलाके में बहुत इज्ज़त थी. घर का मुखिया विमल एलआईसी में अफसर पद से रिटायर हुआ था. पत्नी भी अधिकारी थीं. लेकिन 9 साल पहले पत्नी की मौत और शादी के बाद बेटी के विदेश चले जाने से विमल कोठी में अकेला रहता था. और यहीं से उसके वहशीपन की कहानी शुरू होती है. मंदिरों में बच्चियों को खाना खिलाने. उन्हें स्कूल की ड्रेस देने. चॉकलेट बांटने और पैसे देकर वो गरीब बच्चियों को शिकार बनाने लगा.

2 मई 2019गुरूवार की तड़के सुबह जाग्रति विहार के कोठी नंबर 162 से अचानक आवाज आने लगी. अगल बगल के लोगों की भी आंखें खुल गई. इस बड़ी सी कोठी से मेरठ की मेडिकल थाने की पुलिस घर के मालिक विमल चंद को पकड़ कर ले जा रही थी. हर आदमी हैरान था कि आखिर 70 साल के विमल चंद को पुलिस इस कदर क्यों बेइज़्ज़त कर घर से ले जा रही है. क्योंकि विमल चंद की ना सिर्फ मोहल्ले मे इज़्ज़त थी बल्कि वो गरीबों के मददगार को तौर पर भी जाना जाता था. 9 साल पहले पत्नी की मौत और अपनी इकलौती बेटी की शादी होने के बाद वो इस कोठी में अकेला रहता था. पड़ोसियों की मानें तो वो बेहद धार्मिक भी थी. अक्सर मंदिर भी आता-जाता था. जहां वो गरीबों में खाना बांटता. खासकर गरीब बच्चियों को ये खाना खिलाने के अलावा उन्हें चॉकलेट भी देता था.

Advertisement

पूरे जाग्रति विहार को पता था कि एलआईसी से रिटार्यड विमल चंद गरीब बच्चियों को हमेशा खाना, कपड़ा और पैसे बांटा करता था. बस यही इस शख्स की मॉडस ऑपरेंडी भी थी. खुद को कई बार तो ये सामाजिक कार्यकर्ता भी बताता था और लोगों से हमदर्दी जताकर उनकी मासूम, भोली-भाली बेटियों को बहला-फुसलाकर अपना शिकार बना लेता. अक्सर ये बच्चियों को लालच देकर अपने घर पर बुलाता और फिर उनकी मासूमियत और भोलेपन का फायदा उठाकर उनके साथ घिनौनी हरकत शुरू कर देता. एक बार जो सिलसिला शुरू होता तो फिर महीनों चलता रहता. सूत्रों के मुताबिक आरोपी विमल पिछले 2 साल से इन घिनौनी करतूतों को अपने ही घर में अंजाम दे रहा था.

हर बच्ची को घर लाकर उनके साथ घिनौनी हरकत करना आसान नहीं था. पकड़े जाने का भी खतरा था. लिहाज़ा विमल अपने पूरे घर में सीसीटीवी लगाकर उसकी फुटेज को अपने पास हथियार के तौर पर रखता था. इतना ही नहीं अपने इस पाप में उसने अपनी नौकरानी को भी भागीदार बना रखा था. जो अक्सर उसे कोठी में काम करने के नाम पर लड़कियां लाकर देती थी. सीसीटीवी फुटेज से भी साबित है कि नौकरानी भी इस पूरे प्रकरण में शामिल थी.

इलाके के लोगों का कहना है कि कुछ साल पहले विमल ने अपने इस घर में गरीब बच्चे-बच्चियों का मुफ्त इलाज करना शुरू करवाया था. मगर मुमकिन है कि उससे उसका मकसद पूरा नहीं हो रहा था. इसलिए वो मंदिर में और मोहल्ले में गरीब बच्चियों में पैसे. कपड़े और खाना बांटने लगा. जिसकी वजह से इसके घर के सामने बच्चे बच्चियां खुद ब खुद लाइन लगाकर खड़े होने लगे. जिसने विमल का काम आसान कर दिया. उसके इस घिनौने खेल का शिकार बनी ज़्यादातर बच्चियां दरअसल गरीब घरों से थीं. इसीलिए वो आसानी से उसके झांसे में फंसती चली गईं. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी बच्ची के घरवाले पुलिस में एफआईआर लिखाने के लिए सामने नहीं आए हैं.

Advertisement

इस मामले में मेडिकल थाना पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि आरोपी विमल पुलिस की नाक के नीचे ये घिनौना काम करता रहा और पुलिस को इसकी भनक तक कैसे नहीं लगी. सूत्रों के मुताबिक कुछ वक्त पहले एक शख्स ने कोठी नंबर 162 में चल रहे इस घिनौने खेल के बारे में पुलिस के सामने आशंका भी जताई थी. मगर पुलिस के गैरज़िम्मेदाराना रवैय्ये की वजह से मासूम बच्चियां विमल की हवस का शिकार बनती रहीं.

अब सवाल ये कि बच्चियों के बचपन से खिलवाड़ करने वाले विमल चंद का राज़ आखिर खुला कैसे. दरअसल बेडरूम समेत उसने अपने पूरे घर में करीब 13 सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे थे. ये कैमरे इस नीयत से लगवाए गए थे कि कभी अगर बच्चियों ने मुंह खोलने की कोशिश की तो उन्हें तस्वीरें दिखाकर ब्लैकमेल किया जा सके. मगर जिन कैमरों के ज़रिए वो बच्चियों को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था उसी कैमरे की तस्वीरें कोई और चोरी छुपे देख रहा था.

ऐसे खुला दरिंदगी का राज

जैसे जैसे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है वैसे वैसे मेरठ में बच्चियों के साथ यौन शोषण के मामले में अरेस्ट रिटायर बीमा अधिकारी विमल चंद की करतूतें सामने आ रही हैं. आइये अब आपको बताते हैं कि बच्चियों के बचपन से खेलने वाले के पाप का घड़ा फूटा कैसे. दरअसल ये शख्स सिर्फ मासूमों को अपनी हवस का शिकार ही नहीं बनाता था. बल्कि पूरे घर में लगे 13 सीसीटीवी कैमरे उसकी हरकतों की तस्वीर भी बनाते थे. जो ना सिर्फ उसकी ब्लैकमेलिंग का ज़रिया बनती थीं. बल्कि वो उन्हें बाद में देखा भी करता था. राज तो तब खुला जब इन 13 कैमरों में से बेडरूम में लगा सीसीटीवी कैमरा खराब हो गया और घर में दाखिल हुआ वही टेक्नीशियन जिसने इन 13 कैमरों को इस कोठी में लगाया था.

Advertisement

हालांकि कैमरा टेक्निशियन की नीयत पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि जो वीडियो वो आज दिखा रहे हैं वो करीब 6 से 7 महीने पुराना है और पुलिस का आरोप है कि वो इस वीडियो के ज़रिए दुष्कर्म के आरोपी विमल चंद को ब्लैकमेल कर रहा था. विमल चंद के घिनौने कांड ने निठारी का जख्म ताज़ा कर दिया. मगर पुलिस भी विमल को बख्शने के मूड में नहीं है. लिहाज़ा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और बच्चियों की काउंसलिंग से सारा राज फाश करने में लगी हुई है. अंदेशा है कि 17 से ज़्यादा बच्चियों के साथ आरोपी विमल ने दरिंदगी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement