Riya Murder Case: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक लड़का और लड़की लिव इन में साथ रह रहे थे. यानी दोनों बिना शादी किए एक ही घर में एक साथ रह रहे थे. एक सुबह अचानक उसी घर से गोली चलने की आवाज़ आई. गोली उस लड़की को लगी थी, जबकि उसके साथ रहनेवाला लड़का गायब था. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की. लेकिन इस केस की छानबीन के दौरान कुछ ऐसी बातें सामने आईं कि पुलिस भी उलझ कर रह गई.
लिव इन पार्टनर पर कत्ल का इल्जाम
लखनऊ के बेहद पॉश रिहायशी इलाकों में से एक है सुशांत गोल्फ सिटी का पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट. 17 अगस्त की रात इसी अपार्टमेंट से पुलिस को एक कॉल मिली थी. कॉल करनेवाली एक महिला थी, जो बेतहाशा रोये जा रही थी. रोते-रोते ही उसने पुलिस को बताया था कि उसकी बेटी के लिव इन पार्टनर ने गोली मारकर उसकी बेटी की जान ले ली है.
फ्लैट में मिली लड़की की लाश
आनन-फानन में पुलिस की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंचती है. और वाकई अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में उन्हें एक लड़की की लाश मिलती है. लाश पर दो गोलियों के निशान थे. एक सिर में जबकि दूसरा सीने में. गोली करीब से मारी गई थी और दोनों ही गोलियां जिस्म के आर-पार निकल गईं थीं. यानी लाश सामने थी और पुलिस मामले की जांच शुरू कर चुकी थी.
गुम हो गया था लिव इन पार्टनर
लेकिन सवाल ये था कि आखिर इस लड़की के लिव इन पार्टनर ने उसकी जान क्यों ली? दोनों के बीच ऐसा क्या विवाद था? लाश को देख कर साफ था कि क़त्ल सुबह के वक्त हुआ था. जबकि मौत की इत्तिला पुलिस को रात में मिली थी. और सबसे अहम ये कि जिस नौजवान पर लड़की के कत्ल का इल्जाम था आखिर वो इस वक्त कहां था?
ऋषभ सिंह के साथ रहती थी रिया
इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए पुलिस ने शुरू से ही मामले की तफ्तीश करने का फैसला किया. छानबीन में पता चला कि पेशे से मेकअप आर्टिस्ट रिया एक बेहद आजाद ख्याल लड़की थी. वो बेहद खूबसूरत तो थी ही, इस दौर की किसी भी दूसरी लड़की की तरह वो सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव थी. और इंस्टाग्राम से लेकर तमाम दूसरे प्लेटफॉर्म पर उसके लाखों फॉलोअर्स थे. पुलिस को छानबीन में पता चला कि ये फ्लैट उसी ने किराये पर ले रखा था और यहां ऋषभ सिंह नाम के एक लड़के के साथ रहती थी.
सबसे पहले मां ने देखी थी बेटी की लाश
रिया पैराडाइज क्रिस्टल में अपने पार्टनर के साथ रहती थी, जबकि उसके घरवाले लखनऊ में ही अलग रहते हैं. जिनसे उसकी रोज बात हुआ करती थी. 17 अगस्त को जब सुबह से उनकी रिया से कोई बात नहीं हुई और कई बार फोन करने के बावजूद रिया का फोन नहीं उठा, तो फिर रिया की मां उसके फ्लैट में पहुंची, जिसका दरवाजा बाहर से बंद था. बेटी की तलाश में जैसे ही उन्होंने फ्लैट का दरवाजा खोला, अंदर रिया की लाश पड़ी मिली.
आरोपी ऋषभ ने यूं खोला कत्ल का राज
उधर, मामले की जांच कर रही पुलिस को रिया के लिव इन पार्टनर ऋषभ सिंह की तलाश थी. पुलिस कई जगहों पर दबिश दे चुकी थी. और इसी दौरान पुलिस को कामयाबी हाथ लग गई और पुलिस ने ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस उसे लेकर स्थानीय थाने पर पहुंची और फिर शुरू हुआ पूछताछ का सिलसिला. पुलिस की सख्ती के सामने ऋषभ की चालबाजी धरी रह गई और उसने ना सिर्फ कत्ल की बात कबूल कर ली, बल्कि वारदात की पूरी कहानी भी पुलिस को सुनाई.
रात में पार्टी, सुबह मर्डर
ऋषभ ने पुलिस को बताया कि 16 अगस्त की रात को वो रिया के साथ एक पार्टी में गया था, जहां से लौटते वक्त उसकी रिया के साथ नोंक-झोंक हो गई थी. असल में पार्टी में रिया कुछ दूसरे लड़कों से बात कर रही थी, जिसे लेकर वो नाराज था. उस रात तो दोनों नशे में होने की वजह से सो गए, लेकिन अगले दिन सुबह दोनों के बीच इसी मसले पर फिर से बहस होने लगी और उसने गुस्से में आकर रिया को बिल्कुल करीब से दो गोलियां मार दीं.
रिया को ब्लैकमेल कर रहा था ऋषभ
लेकिन क्या बात इतनी सी थी या फिर इस कत्ल के पीछे कोई और भी सच्चाई छुपी थी? तो पुलिस की पूछताछ में वो कहानी भी सामने आई. असल में रिया की मां ने पुलिस को बताया कि एक पार्टी में उसकी ऋषभ से मुलाकात के बाद ऋषभ ने उसे किसी ड्रिंक में कोई नशीली चीज़ मिला कर पिला दी थी और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा था. रिया उसके साथ रहना नहीं चाहती थी, लेकिन ऋषभ उसे ब्लैकमेल करके अपने साथ रहने को मजबूर कर रहा था. चंद रोज पहले ही रिया ने इस सिलसिले में 1090 पर फोन कर अपने साथ हो रही ज्यादती की पुलिस से शिकायत की थी.
ऋषभ को है सट्टे की लत
रिया ने कहा था कि वो ऋषभ के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रही है, लेकिन इससे पहले कि वो ऋषभ से पीछा छुड़ा पाती, ऋषभ ने उसकी जान ले ली. रिया की मां ने पुलिस को बताया है कि नशे की आड़ में ऋषभ रिया के साथ ब्लैकमेलिंग का खेल खेल रहा था. उन्होंने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया है कि ऋषभ सट्टा खेलने का आदी था और इस वजह से वो अक्सर रिया से रुपये मांगता रहता था. जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद भी होता था.
ऋषभ ने सुनाई एक और कहानी
हालांकि आरोपी ऋषभ ने रिया को लेकर कुछ और ही कहानी सुनाई है. उसका कहना है कि रिया पहले से शादीशुदा थी, उसका तलाक हो चुका था और उसे एक बेटी भी है, ये बात उसने ऋषभ से छुपाई थी. जिससे वो रिया से नाराज था. ऊपर से रिया उस पर शादी का दबाव बनाने के साथ-साथ उस पर लगातार रुपये पैसों के लिए भी दबाव बनाया करती थी.
लूलू मॉल में ब्यूटी सैलून खोलना चाहती थी रिया
रिया लखनऊ के ही लूलू मॉल में एक ब्यूटी सैलून खोलना चाहती थी और इसके लिए उससे लाखों रुपये की मांग करती थी और जब ऋषभ इतने रुपये देने से मना करता था, तो रिया उससे झगड़ती थी. पुलिस की जांच में पता चला है कि कुछ रोज़ पहले ऋषभ ने रिया को बीएमडब्ल्यू कार में किसी अंजान शख्स के साथ घूमते हुए देख लिया था, जिससे के बाद वो रिया से कुछ ज्यादा ही नाराज था और इसे लेकर दोनों के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे.
आरोपी ऋषभ की बातों में कितना सच कितना झूठ?
जाहिर है जब आरोपी गिरफ्तार है, तो पुलिस उससे पूछताछ भी कर रही है. लेकिन पुलिस के लिए अभी यही पता करना सबसे बड़ी चुनौती है कि वो कितना सच बोल रहा है और कितना झूठ? जाहिर है रिया की मौत को लेकर फिलहाल कई सवाल हैं, जिनका जवाब सामने आना अभी बाकी है. मसलन-
- क्या ऋषभ वाकई रिया को ब्लैकमेल कर रहा था?
- क्या ऋषभ के पास रिया की कोई आपत्तिजनक तस्वीर या वीडियो था?
- आखिर बेरोज़गार ऋषभ का सोर्स ऑफ इन्कम क्या है?
- क्या वो अपनी लिव इन पार्टनर रिया से रुपयों की वसूली करता था?
- या फिर रिया ही ऋषभ से पैसे मांगा करती थी?
- क्या रिया ने ब्यूटी सैलून खोलने के लिए ऋषभ से पैसे मांगे थे?
- क्या दोनों के रिश्ते में किसी तीसरे की एंट्री हो गई थी?
- आखिर वो बीएमडब्ल्यू कार वाला शख्स कौन है, जिसके साथ ऋषभ ने रिया को देखा था?
- क्या अपनी पिछली जिंदगी को लेकर रिया ने वाकई ऋषभ से झूठ बोला था?
- क्या रिया उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी?
- और सबसे अहम ये कि आखिर क़त्ल की असली वजह क्या रही?
जाहिर है, जब इन सभी सवालों के जवाब पुलिस को मिल जाएंगे, ये केस सुलझ जाएगा. लेकिन लिव इन रिलेशनशिप में हुई कत्ल की इस वारदात ने एक बार फिर से लिव इन में हो रहे कत्ल के मामलों की यादें ताजा करा दी हैं. खास कर दिल्ली में हुए श्रद्धा और निक्की मर्डर केस की.
आशीष श्रीवास्तव / संतोष शर्मा