परिवार के 14 लोगों का कत्ल करने वाले हसनैन के बारे में बड़ा खुलासा

पुलिस जांच में पता चला है कि महाराष्ट्र के ठाणे में अपने ही परिवार के 14 लोगों की हत्या करने वाले हसनैन वारेकर पर 67 लाख रूपये का कर्ज था, जो उसने अपने रिश्तेदारों से लिया था.

Advertisement
हसनैन ने अपने परिवार के 14 लोगों का कत्ल कर दिया था हसनैन ने अपने परिवार के 14 लोगों का कत्ल कर दिया था

परवेज़ सागर / BHASHA

  • ठाणे,
  • 05 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में अपने ही परिवार के 14 सदस्यों की नृशंस हत्या के आरोपी हसनैन वारेकर पर 67 लाख रूपये का कर्ज था, जो उसने अपने संबंधियों से लिया था. यह खुलासा इस हत्याकांड की जांच कर रहे अधिकारियों ने किया था.

ठाणे पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हसनैन ने अलग-अलग मौकों पर कारोबार करने के बहाने अपने करीबी रिश्तेदारों से करीब 67 लाख रुपये का कर्ज ले रखा था. इसके अलावा हसनैन शेयर के कारोबार से भी जुड़ा हुआ था. अब पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या उसे शेयर कारोबार में बड़ा नुकसान हुआ था.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर बताया कि पुलिस को यह भी पता चला है कि हसनैन ने वारदात से कुछ माह पहले समीपवर्ती माजावाड़ा इलाके में किराये पर एक कमरा लिया था, लेकिन अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि उसने कमरा क्यों किराये पर लिया था.

अधिकारी के मुताबिक अब फॉरेन्सिक रिपोर्ट का इंतजार भी किया जा रहा है ताकि मामले में कई ब्यौरों की पुष्टि की जा सके. रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर पुलिस मामले की कड़ियां जोड़ने की कोशिश करेगी.

पुलिस ने इस सप्ताह के शुरू में उसके मकान की तलाशी के दौरान कुछ दवाएं बरामद हुई थीं, जो मनोवैज्ञानिक लक्षणों या बीमारी का संकेत देती हैं. पुलिस का कहना है कि इन दवाओं से हसनैन की नरसंहार से पहले की मानसिकता का पता चल सकता है.

Advertisement

पुलिस उस फार्मासिस्ट का पता लगाने की कोशिश भी कर रही है, जहां से बरामद दवाएं ली गईं थीं. इन दवाओं को बतौर नुस्खा लिखने वाले डॉक्टर की तलाश भी जारी है. पुलिस किसी भी एंगल को अनदेखा नहीं करना चाहती.

जांच अधिकारी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं हसनैन ‘स्प्लिट पर्सनैलिटी’ की समस्या से ग्रस्त तो नहीं था, जिसके चलते उसने अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement