यूपीः कोर्ट का फैसला आने से पहले ही हत्यारोपी की मौत

यूपी के मिर्ज़ापुर में पत्नी की हत्या के आरोपी एक व्यक्ति की लाश संदिग्ध हालात में रेलवे लाइन के पास बरामद हुई. वह जमानत पर बाहर था. आज उसके मामले में अदालत फैसला सुनाने वाली थी.

Advertisement
पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है

परवेज़ सागर

  • मिर्जापुर,
  • 11 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में अपनी पत्नी की हत्या के आरोपी एक व्यक्ति की लाश संदिग्ध हालात में रेलवे लाइन के पास बरामद हुई. वह जमानत पर बाहर था और आज उसके मामले में अदालत को फैसला सुनाना था.

मामला मिर्जापुर के दिलीप अहरौरा थाना इलाके का है. जहां ग्राम फरौधा में दिलीप नाम का शख्स रहता है. उस पर अपनी पत्नि की हत्या करने का इल्जाम था. वहां जमानत पर बाहर था और मामला अदालत में लंबित. गुरुवार को वह मिर्ज़ापुर कोर्ट में मुकदमें की तारीख के संबंध में आया था. शुक्रवार को उसके मामले में फैसला आना था.

Advertisement

गुरुवार की रात पुलिस को खबर मिली कि मिर्जापुर रेलवे ट्रेक के पास एक लाश पड़ी है. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो लाश दिलीप की थी. जहां लाश मिली उससे कुछ ही दूरी पर उसके ससुराल वाले रहते हैं. लिहाजा दिलीप के परिजनों ने हत्या का आरोप उसके ससुराल पक्ष पर लगाया.

मृतक दिलीप के परिजनों ने सड़क पर उसकी लाश रखकर जाम लगा दिया. और वे उसके ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. पुलिस ने समझा बुझाकर उन्हें वहां से हटाया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

बताते चलें कि साल 2014 में दिलीप की पत्नी की संदिग्ध हालात में घर पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में उसके ससुराल वालों दिलीप सहित उसके पूरे परिवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 और दहेज़ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था. उसके बाद दिलीप को जेल हो गई थी. बाद में वह जमानत पर बाहर आया था. तभी से इस मामले की सुनवाई अदालत में चल रही थी.

Advertisement

हत्या के इस मामले में 11 मार्च 2016 यानी आज मिर्ज़ापुर सत्र न्यायालय को फैसला सुनाना था. लेकिन इससे एक दिन पहले ही दिलीप की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उसकी लाश ऐसे रेलवे लाइन पर मिलने से घरवाले भी हैरान हैं.फिलहाल, पुलिस को उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement