सोमालिया: मोगादिशु के होटल पर आतंकी हमला, 5 आतंकियों समेत 16 की मौत

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इस हमले में सूचना और रक्षा मंत्रालय के दो वरिष्ठ अधिकारियों की भी मौत हो गई. जबकि 18 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि सोमालिया के विशेष बलों ने मालिक समेत होटल के अंदर फंसे 205 लोगों को बचाया है. होटल के मालिक भी एक सांसद हैं.

Advertisement
सोमालिया में आए दिन आतंकी बेगुनाह लोगों की जान ले लेते हैं सोमालिया में आए दिन आतंकी बेगुनाह लोगों की जान ले लेते हैं

aajtak.in / परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST
  • आतंकी संगठन अल-शबाब का हमला
  • राजधानी के होटल को बनाया निशाना
  • आतंकी कई बार कर चुके हैं हमला

सोमालिया के कुख्यात आतंकी संगठन अल-शबाब ने एक बार फिर राजधानी मोगादिशु को दहला कर रख दिया. संगठन के आतंकवादियों ने समुद्र किनारे मौजूद एक मशहूर होटल पर हमला कर दिया. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों का डटकर मुकाबला किया. दोनों तरफ से पांच घंटे तक गोलीबारी होती रही. आखिरकार सुरक्षा बलों ने होटल को आंतकियों के चंगुल से मुक्त करा ही लिया.

Advertisement

आईएएनएस के मुताबिक मोगादिशु में मौजूद सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस आतंकी हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

सोमालिया के सरकारी प्रवक्ता इस्माइल मुख्तार उमर ने जानकारी देते हुए कहा कि एक मशहूर होटल पर आतंकियों के हमले के बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें आतंकी संगठन अल-शबाब के पांच आतंकवादी भी मारे गए. इस हमले में एक पुलिस अधिकारी भी अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हो गया.

सरकारी प्रवक्ता इस्माइल मुख्तार उमर ने आगे बताया कि इस हमले में सूचना और रक्षा मंत्रालय के दो वरिष्ठ अधिकारियों की भी मौत हो गई. जबकि 18 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि सोमालिया के विशेष बलों ने मालिक समेत होटल के अंदर फंसे 205 लोगों को बचाया है. होटल के मालिक भी एक सांसद हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उमर ने मीडिया को बताया कि इस मामले की जांच शुरू की गई है. अधिकारी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे अल-शबाब के आतंकी कड़ी सुरक्षा वाले होटल में दाखिल होने में कामयाब रहे. बताते चलें कि हमला रविवार की दोपहर को उस समय हुआ था, जब आतंकवादियों ने होटल के गेट पर एक कार में बम धमाका किया और फिर अंदर दाखिल हो गए थे.

गौरतलब है कि आतंकी संगठन अल-शबाब आए दिन सोमालिया में आतंकी वारदातों को अंजाम देता रहता है. साल 2015 और जून 2016 में भी इस आतंकी संगठन ने राजधानी में अलग-अलग होटलों पर हमला किया था. और फिर हमले की जिम्मेदारी भी खुद ली थी. ये आतंकी संगठन अभी तक कई लोगों की जान ले चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement