रेणुकास्वामी मर्डर केस: कोर्ट में कन्नड़ एक्टर दर्शन का चौंकाने वाला बयान, जज से बोले- मुझे जहर दे दीजिए!

Renukaswamy Murder: कर्नाटक के हाई प्रोफाइल रेणुकास्वामी मर्डर केस में आरोपी कन्नड़ स्टार दर्शन जेल की नारकीय जिंदगी से टूट चुके हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश होकर उन्होंने हाथों पर फंगस और कपड़ों से बदबू की बात कही. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अब जिंदा नहीं रहना चाहते, उन्हें जहर दे दिया जाए.

Advertisement
कर्नाटक के चित्रदुर्ग के रेणुकास्वामी की हत्या के आरोप में दर्शन जेल में हैं. (File Photo: ITG) कर्नाटक के चित्रदुर्ग के रेणुकास्वामी की हत्या के आरोप में दर्शन जेल में हैं. (File Photo: ITG)

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 09 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

कर्नाटक का रेणुकास्वामी हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार आरोपी नंबर-1 कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन ने अदालत में जज के सामने ऐसा बयान दिया जिसने सबको चौंका दिया. उन्होंने कहा कि वो जेल में किसी भी हाल में नहीं रहना चाहते. यहां उनकी स्थिति बहुत खराब है. दर्शन ने जज से कहा, "ऐसी जिंदगी जीने से अच्छा है कि मुझे जहर दे दीजिए. मैं अब ऐसे जीवित नहीं रह सकता."

Advertisement

एक्टर दर्शन मंगलवार को मासिक सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 64वें सिटी सिविल एंड सेशन कोर्ट (सीसीएच) में पेश हुए. उन्होंने अपनी हालत बताते हुए कहा कि उनके हाथों में फंगस हो चुका है. उनके कपड़ों से बदबू आ रही है. जेल में ऐसी स्थिति है कि वहां धूप तक नहीं मिलती. चारों तरफ सिर्फ अंधेरा है. उनकी बातें सुनकर अदालत में मौजूद हर कोई हैरान रह गया. 

जज ने तुरंत साफ किया कि ऐसा संभव ही नहीं है और अदालत किसी भी हाल में ऐसी मांग को मंजूर नहीं कर सकती. इसी दौरान जज ने अन्य आरोपियों के मामलों पर भी सुनवाई की है. आरोपी संख्या 13 और 14 की डिस्चार्ज याचिकाओं पर विचार हुआ और मामले में आरोप तय करने की तारीख 19 सितंबर निर्धारित की गई. वहीं, दर्शन की उस याचिका पर सुनवाई आगे के लिए टाल दी गई.

Advertisement

दर्शन ने की जेल में बिस्तर और गद्दे की मांग

इस याचिका में एक्टर दर्शन ने बल्लारी जेल स्थानांतरण से बचने और बेहतर सुविधाओं जैसे बिस्तर और गद्दे की मांग की है. इससे पहले दिसंबर 2024 को कर्नाटक हाईकोर्ट ने एक्टर को जमानत दे दी थी, लेकिन गवाहों से छेड़छाड़ की आशंका पर सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त 2025 को उनकी जमानत रद्द कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि उनको देल में खास सुविधा नहीं मिलनी चाहिए.

रेणुकास्वामी के अपहरण-हत्या का आरोप

इसके बाद पुलिस ने दर्शन को दोबारा गिरफ्तार करके जेल में पहुंचा दिया. वहां वो न्यायिक हिरासत में हैं. उनको चित्रदुर्ग निवासी 33 वर्षीय रेणुकास्वामी के अपहरण और हत्या के आरोप में जून 2024 में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक, रेणुकास्वामी ने दर्शन की करीबी सहयोगी पवित्रा गौड़ा को अश्लील संदेश भेजे थे. इसी वजह से दर्शन के इशारे पर उनका अपहरण कर लिया गया था. 

पुलिस ने किया था पूरी साजिश का खुलासा

इसके बाद बेंगलुरु के एक शेड में रेणुकास्वामी को बुरी तरह प्रताड़ित किया गया. उनकी मौत होने के बाद में उनका शव नाले फेंक दिया गया. पुलिस ने जब इस केस की जांच शुरू कर की तो भाड़े के हत्यारोपियों ने थाने में सरेंडर करके अपना गुनाह कुबूल कर लिया, ताकि इसमें दर्शन और उनकी महिला मित्र पवित्रा गौड़ा का नाम आने से बच जाए, लेकिन पुलिस ने इस पूरी साजिश का खुलासा कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement