मुंबई के चर्चित शीना बोरा मर्डर केस में इंद्राणी और पीटर ने राहुल को भले ही गुमराह करने की कोशिश की हो लेकिन उसे भरोसा था कि जब तक कोई सबूत नहीं मिलता, शीना सही सलामत होगी. इस बात का खुलासा राहुल मुखर्जी की कॉल रिकॉर्डिंग्स से हुआ है. इन फोन रिकॉर्डिंग्स में शीना की हत्या के बाद इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी से राहुल की बातचीत शामिल है. 'आज तक' के हाथ ऐसी 20 कॉल रिकॉर्डिंग्स लगी हैं, जिसमें से सात को सीबीआई ने सबूत मानकर कोर्ट में दाखिल कराया है. जानें यहां एक क्लिप में क्या हुई थी बातचीत-
इंद्राणी- मेरे लिए कुछ चीजें साफ हैं, तुम्हारे लिए भी कुछ साफ होंगी. बात यह है कि जब हम कुछ सुनते हैं तो उसे फील करते हैं और यह अच्छा भी है. खैर तुम उसके बारे में कुछ बता रहे थे.
राहुल- मैं इस बारे में बहुत देर से सोच रहा था 24 तारीख से सुबह-शाम... मैं इसके अलावा कुछ भी नहीं सोचता. इससे ज्यादा मैं कुछ कर नहीं पा रहा हूं.
इंद्राणी- ह्म्म्म..ह्म्म्म
राहुल- जब तक किसी को शीना के बारे में कोई खबर नहीं मिलती, जब तक पुलिस इस मामले में कुछ नहीं पाती, जब तक उसके बारे में कुछ सुनने में नहीं मिलता, जब तक हमें कोई सबूत नहीं मिलता....वह ठीक है.
इंद्राणी- ह्म्म्म..ह्म्म्म..कोई नहीं..हम इंतजार करने के अलावा कुछ भी नहीं कर सकते.
राहुल- बिल्कुल
इंद्राणी- हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या हो रहा है. हमें अपने दिमाग को शांत रखना होगा.
राहुल- हां..नहीं तो सबकुछ घूमता रहेगा ना?
इंद्राणी- और थोड़ा इतंजार करो...मेरा मतलब है कि इसमें पहल करने लायक कुछ भी नहीं है.
राहुल- मतलब.. हम भी कुछ कर सकते हैं.
इंद्राणी- एक सेकेंड..पापा से बात करो.
पीटर- हैलो..
राहुल- हाय..
पीटर- हैलो...हैलो
राहुल- क्या आप मुझे सुन सकते हैं.
इसके बाद कॉल कट जाती है.
परवेज़ सागर