फिलिस्तीन-इजरायल के बीच तनातनी, फिर आसमान से बरसी मौत

इज़राइल और फिलिस्तीन की दुश्मनी बहुत पुरानी है. फिलिस्तीन की ओर से अक्सर हमास के आतंकवादी भी इज़राइल पर हमले करते रहे हैं.

Advertisement
फिलिस्तीन और इजरायल के बीच दुश्मनी बहुत पुरानी है फिलिस्तीन और इजरायल के बीच दुश्मनी बहुत पुरानी है

परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

दुनिया में कैमरे ने क्रांति ला दी है. जुर्म से लेकर जंग के मैदान तक अब जो कुछ होता है, कैमरा वो हम सबकी आंखों के सामने रख देता है. पिछले दो दिन से इजराइल अपने पड़ोसी मुल्क फिलिस्तीन के कुछ ठिकानों पर खास कर गाज़ा इलाके में आसमान से बम बरसा रहा है. वो सारे बम कैमरे में कैद हो कर ज़मीन पर गिर रहे हैं. इजराइल के आसमानी हमले की तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान है.

Advertisement

8 अगस्त, रात 11 बजे, गाज़ा

घुप्प अंधेरी रात है. तकरीबन पूरा का पूरा गाज़ा शहर गहरी नींद की आगोश में था. तभी अचानक आसमान में एक रौशनी कौंधती है. फिर दूसरी, उसके बाद तीसरी और चौथी. आसमान में लगातार रौशनी कौंधती ही जा रही है. उधर, जब-जब आसमान में रोशनी कौंधती तब-तब नीचे जमीन पर एक शोर होता. शोर होता फिर आग का शोला उठता और साथ में धुएं का गुबार और इन सबके बीच चारों तरफ गूंजती चीखें.

दरअसल, आसमान में रोशनी का ये गुबार कुछ और नहीं बल्कि बारूद से भरे वो रॉकेट हैं जो गाजा के रिहाइशी इलाकों पर दागे जा रहे हैं. ये रॉकेट इंसानी बस्तियों पर और कोई नहीं बल्कि इजराइल दाग रहा है. मंज़र कुछ-कुछ चार साल पुराना है. ठीक वैसा ही है जब इजराइल और फिलिस्तीन के बीच घमासान जंग चल रही थी.

Advertisement

9 अगस्त, दोपहर 3 बजे, गाज़ा

रात अपनी तबाही मचा चुकी थी. अब दिन की बारी थी. रात रॉकेट क़यामत की शक्ल में बस्तियों पर गिरी तो दिन में लड़ाकू विमान एफ 16 फाइटर जेट मौत बन कर कहर बरसाने लगे. गाज़ा के आसमान से कुछ घंटों के अंदर ही फिर से मौत बरसाई जा रही थी. इस बार हमला ज्यादा खौफनाक था. आसमान से बरसते बम एक-एक कर ऊंची-ऊंची और बड़ी-बड़ी रिहाइशी इमारतों को ज़मीनदोज़ कर रहे थे.

ये है हमले की वजह

ये हमले पिछले दो दिनों से यूं ही जारी था. इन हमलों में खास निशाने पर थे गाजा पट्टी और उससे सटे फिलिस्तीन के तमाम इलाके. अब सवाल ये है कि इजराइल अचानक फिर से फिलिस्तीन पर हमले क्यों कर रहा है? वो भी रिहाइशी इलाकों पर. तो पहले इसकी वजह भी जान लीजिए.

हमास और इजराइली सेना के बीच झड़प

पिछले महीने 13 जुलाई को फिलिस्तानी आतंकवादी संगठन हमास और इज़राइली फ़ौज के बीच गाज़ा के सरहदी इलाके में एक मामूली झड़प हुई थी. इस झड़प में एक इज़राइली फ़ौजी ग्रेनेड हमले में ज़ख्मी हो गया. इजराइल का आरोप है कि हमास ने बाद में इज़राइल पर कई रॉकेट भी दागे. बस इसी के बाद इजराइल ने अचानक पलटवार कर दिया.

Advertisement

इज़राइल का कहना है के ये हमले फिलस्तीन पर नहीं हैं. बल्कि फिलिस्तीन में छुपे हमास के आतंकियों पर हैं. इज़ारइल की मानें तो हमास ने इज़राइल पर क़रीब 180 रॉकेट दाग़े और बदले में उसने हमास के सौ से ज़्यादा आतंकी ठिकानों को मटियामेट कर दिया.

हमास ने इजराइल पर दागे थे रॉकेट

इज़राइल और फिलिस्तीन की दुश्मनी दशकों पुरानी है. फिलिस्तीन की ओर से अक्सर हमास के आतंकवादी भी इज़राइल पर हमले करते रहे हैं. लेकिन इस नए टकराव की शुरुआत तब हुई, जब गाज़ा पट्टी के पास प्रदर्शन कर रहे फिलिस्तीनियों और खास कर हमास समर्थकों के हमले में दो इज़राइली फ़ौजी ज़ख्मी हो गए. लेकिन बात यहीं नहीं रुकी. इज़राइल की मानें तो इसके बाद हमास ने इज़राइल की सरज़मीन पर क़रीब 180 रॉकेट दागे. इसी के बाद इज़राइल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की.

हमले में इमारत ज़मींदोज़

वैसे फिलिस्तीन ने इन हमलों को बेहद कमजोर हमला बताया है. फिलिस्तीन का कहना है कि इस हमले में हमास से जुड़े एक शख्स के अलावा एक बच्ची और एक गर्भवती महिला की मौत हुई है. जबकि बर्बादी की तस्वीरें कुछ और ही कहानी बयान कर रही हैं. शहर के बीचों-बीच एक सड़क पर शूट किए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि सड़क के आख़िरी छोर पर एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग नज़र आ रही है और तभी इमारत पर अचानक आसमान से इज़राइली लड़ाकू विमानों का हमला होता है और देखते ही देखते पूरी इमारत ऐसे ज़मींदोज़ हो जाती है, जैसे इलाक़े में तेज़ भूकंप आ गया हो.

Advertisement

इज़राइल ने हमास को ठहराया जिम्मेदार

मौके की नज़ाकत को देखते हुए अब संयुक्त राष्ट्र संघ ने दोनों पक्षों से सब्र से काम लेने की अपील की है. साल 2008 से अब तक इज़राइल और हमास एक-दूसरे से तीन बड़ी लड़ाइयां लड़ चुके हैं. लेकिन अब इस नई झड़प से एक बार फिर फिलिस्तीन और गाज़ा इलाक़े में तनाव बढा दिया है. अस्पताल में ज़ख्मी शहरियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. हालांकि इज़राइल ने इन हमलों के लिए आतंकवादी संगठन हमास को ज़िम्मेदार ठहराया है.

इज़रायल का कहना है कि अगर हमास ने उस पर रॉकेट से हमला ना किया होता, तो शायद हालात इतने बुरे नहीं होते. बहरहाल, अब पूरी दुनिया की निगाहेँ एक बार फिर इज़राइल, गाज़ा पट्टी और फिलिस्तीन पर टिकी हैं, ताकि मामला और आगे ना बढ़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement