बीजेपी नेता तेवतिया पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गाज़ियाबाद के बृजपाल तेवतिया गोलीबारी कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. घटना के मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी मनोज कुमार को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी को मुरादनगर से ही गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी को मुरादनगर से ही गिरफ्तार किया है

परवेज़ सागर / पुनीत शर्मा

  • गाजियाबाद,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

गाज़ियाबाद के बृजपाल तेवतिया गोलीबारी कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. घटना के मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी मनोज कुमार को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.

मुरादनगर थाना पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि तेवतिया गोलीबारी कांड का एक मुख्य आरोपी ग्राम महरौली थाना कविनगर निवासी मनोज पुत्र राजकरन बम्बा रोड़ के पास देखा गया है. खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. और आरोपी मनोज को बम्बा रोड के हनुमान मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस ने गिरफ्तारी के वक्त आरोपी मनोज के पास एक देशी पिस्टल 32 बोर, एक मैगज़ीन और 32 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि मनोज तेवतिया गोलीबारी कांड के मुख्य अभियुक्तों में शामिल है. मनोज ने अपनी पहचान छुपाने की कोशिश भी की थी.

घटना के वक्त मनोज ने मूंछे रख ली थी लेकिन अभी उसने मूंछे कटा दी हैं. बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया पर एके47 से गोलियां बरसाई गईं थी. जिसमे बीजेपी नेता सहित उनके कुछ साथी बुरी तरह ज़ख्मी हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement