गाज़ियाबाद के बृजपाल तेवतिया गोलीबारी कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. घटना के मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी मनोज कुमार को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.
मुरादनगर थाना पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि तेवतिया गोलीबारी कांड का एक मुख्य आरोपी ग्राम महरौली थाना कविनगर निवासी मनोज पुत्र राजकरन बम्बा रोड़ के पास देखा गया है. खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. और आरोपी मनोज को बम्बा रोड के हनुमान मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने गिरफ्तारी के वक्त आरोपी मनोज के पास एक देशी पिस्टल 32 बोर, एक मैगज़ीन और 32 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि मनोज तेवतिया गोलीबारी कांड के मुख्य अभियुक्तों में शामिल है. मनोज ने अपनी पहचान छुपाने की कोशिश भी की थी.
घटना के वक्त मनोज ने मूंछे रख ली थी लेकिन अभी उसने मूंछे कटा दी हैं. बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया पर एके47 से गोलियां बरसाई गईं थी. जिसमे बीजेपी नेता सहित उनके कुछ साथी बुरी तरह ज़ख्मी हो गए थे.
परवेज़ सागर / पुनीत शर्मा