NIA की पूछताछ में खुलासा, सरकार को अस्थि‍र करने का प्लान लेकर आए थे ISIS के आतंकी

आईएसआईएस के संदिग्ध भारत में सरकार गिराने की योजना बना रहे थे. इस बात का खुलासा पकड़े गए संदिग्धों ने पूछताछ किया है.

Advertisement
एनआईए ने देशभर से संदिग्धों की धरपकड़ की है एनआईए ने देशभर से संदिग्धों की धरपकड़ की है

परवेज़ सागर / आतिर खान

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

आईएसआईएस के संदिग्धों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उनकी योजना हिंदुस्तान की सरकार को अस्थि‍र करने की थी. ये वही संदिग्ध हैं जिन्हें एनआईए ने देश के अलग अलग हिस्सों से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, इन सभी से पूछताछ की जा रही है.

सूत्रों का कहना है कि जब एनआईए के अधिकारियों ने पकड़े गए आईएसआईएस के संदिग्धों से पूछा कि वे सरकार को क्यों अस्थि‍र करना चाहते थे. तो उन्होंने जवाब में बताया कि वे यहां शरीयत कानून लाना चाहते थे. पकड़े गए संदिग्ध अपराधियों को केवल सख्त सजा दिए जाने में विश्वास रखते हैं.

Advertisement

संदिग्धों का मानना है कि केवल शरीयत कानून ही अपराधियों को सही सज़ा देता है. उन्होंने एनआईए को बताया कि शरीयत कानून के मुताबिक अपराधियों के हाथ काटे जा रहे हैं. और वे महिलाओं और बच्चों की देखभाल कर रहे हैं.

संदिग्धों ने पूछताछ में एनआईए को बताया कि कोई भी देश उचित शरीयत कानूनों के तहत नहीं चल रहा है. संदिग्धों की योजना भारी मात्रा में हथियार हासिल करने की थी.

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने बताया कि उन्हें इस बात पर पूरा यकीन है कि पुलिस नकारात्मक है. वे इस बात पर विश्वास करते हैं. संदिग्ध बॉलीवुड फिल्मों से प्रभावित हैं. जो पुलिस को हमेशा नकारात्मक रूप में दर्शाती हैं.

गौरतलब है कि देशव्यापी कार्रवाई के तहत एनआईए ने अलग अलग जगहों से दर्जनभर से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. जो अब एनआईए के पास रिमांड पर हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement