सलमान खान पर लॉरेंस गैंग के 60-70 लड़के रख रहे थे नजर, PAK से ऑर्डर किए AK-47 जैसे हथियार, नाव से श्रीलंका भागने का था प्लान

फिल्म अभिनेता सलमान खान पर हमला करने की कोशिश में जुटे लॉरेंस गिरोह के चार लोगों को नवी मुंबई पुलिस ने अरेस्ट किया है. ये आरोपी पनवेल में अभिनेता सलमान खान की कार पर हमला करने की योजना बना रहे थे.

Advertisement
सलमान खान पर नजर रखे हुए लॉरेंस गैंग के गुर्गे सलमान खान पर नजर रखे हुए लॉरेंस गैंग के गुर्गे

देव अमीश कोटक

  • मुंबई,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

नवी मुंबई पुलिस ने शनिवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो पनवेल में अभिनेता सलमान खान की कार पर हमला करने की योजना बना रहे थे.आरोपियों ने सलमान खान के घर और फार्महाउस की की कई बार रेकी की थी. पुलिस ने बताया कि सलमान पर हमला करने के लिए आरोपियों ने पाकिस्तानी हथियार सप्लायर से हथियार मंगवाने की योजना बनाई थी. 

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धनंजय उर्फ ​​अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ ​​नहवी, वासपी खान उर्फ ​​वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ ​​जावेद खान के रूप में हुई है. पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा, गोल्डी बरार समेत 17 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. 

यह भी पढ़ें: सलमान खान की गाड़ी पर हमला कर AK-47 से छलनी करने का था प्लान, लॉरेंस गैंग के 4 शूटर मुंबई से अरेस्ट

खबर के मुताबिक, आरोपी अजय कश्यप ने वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तान में डोगर नाम के शख्स से संपर्क किया और सलमान खान पर हमला करने के लिए पाकिस्तान से AK-47 जैसे हथियार मंगवाए गए.

नाव के जरिए श्रीलंका भागने की थी योजना

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार,  लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा के गैंग के करीब 60 से 70 लड़के मुंबई, रायगढ़, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे और गुजरात से आए हैं और सलमान खान पर नजर रख रहे हैं. लॉरेंस गैंग ने सलमान खान पर हमला करने के लिए नाबालिगों का इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी. इसके अलावा हमले को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने कन्याकुमारी से नाव के जरिए श्रीलंका भागने की योजना बनाई थी.

Advertisement

पुलिस को इनपुट मिला कि कुछ लोगों ने रेकी की है. पता चला कि बिश्नोई गैंग के सोशल मीडिया ग्रुप्स ने जानकारी दी कि वे सलमान खान की हत्या की साजिश रच रहे थे. हत्या की योजना बनाने में 20-25 लोग शामिल थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए लोगों की हम पाकिस्तान कनेक्शन की जांच कर रहे हैं और कुछ और लोगों की भी तलाश जारी है. पुलिस की 16 सदस्यीय पुलिस टीम अक्टूबर 2023 से इस मामले पर काम कर रही है.

यह भी पढ़ें: सलमान खान केस: लॉक-अप में खुदकुशी करने वाले आरोपी की ऑटोप्सी रिपोर्ट पर हाईकोर्ट नाराज

फायरिंग करने वाले और गिरफ्तार आरोपियों में कोई संबंध नहीं

सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी रेकी करने के लिए गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अलग हैं और उनका कोई संबंध नहीं है. जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं 4 लोग पनवेल में अलग-अलग जगहों पर रह रहे थे. यहां तक ​​कि उनके बांद्रा स्थित घर पर फायरिंग करने से पहले भी अलग रह रहे थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement