किम जोंग नाम की हत्या के मामले में उत्तर कोरिया का राजनयिक वांछित

कुआलालम्पुर हवाई अड्डे पर किम जोंग-उन के भाई की जान लेने के मामले में मलेशिया के जांचकर्ताओं ने उत्तर कोरिया के राजनयिक से पूछताछ की मांग की है. इस संबंध में एक महिला से भी पूछताछ की जा रही है. जिसके पास हमले के दौरान जहर होने का शक था.

Advertisement
किम जोंग नाम की हत्या के मामले में एक महिला से भी पूछताछ की जा रही है किम जोंग नाम की हत्या के मामले में एक महिला से भी पूछताछ की जा रही है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • कुआलालम्पुर,
  • 22 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

कुआलालम्पुर हवाई अड्डे पर किम जोंग-उन के भाई किम जोंग नाम की हत्या के मामले में मलेशिया के जांचकर्ताओं ने उत्तर कोरिया के राजनयिक से पूछताछ की मांग की है. इस संबंध में एक महिला से भी पूछताछ की जा रही है. जिसके पास हमले के दौरान जहर होने का शक था.

मलेशिया की राष्ट्रीय पुलिस के प्रमुख खालिद अबु बकर ने जानकारी देते हुए बताया कि किम जोंग नाम की हत्या मामले में उत्तर कोरिया के पांच नागरिकों को जांच के दायरे में रखा गया है. उन्होंने तीन और लोगों से पूछताछ की मांग की है. जिनमें एक महिला भी शामिल है.

Advertisement

पुलिस प्रमुख ने संवाददाताओं को बताया कि पूछताछ के लिये वांछित लोगों में से एक दूतावास से संबद्ध है और एक शख्स उत्तर कोरियाई एयरलाइन का कर्मचारी है.

खालिद ने कहा कि हमने राजदूत को पत्र लिखकर दोनों से पूछताछ की अनुमति मांगी है. उम्मीद है कि कोरियाई दूतावास हमारे साथ सहयोग करेगा और हमें जल्द पूछताछ की अनुमति देगा. अगर ऐसा नहीं होता तो हम उन्हें बुलाने के लिये दबाव डालेंगे.

अधिकारियों को शक है कि महिलाओं ने किम को जहर देकर उसकी हत्या की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement