5 महीने के बेटे को गला दबाकर मार डाला? फोन रिकॉर्डिंग से खुला राज, पति की शिकायत पर महिला और उसकी समलैंगिक पार्टनर अरेस्ट

तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी पत्नी और उसकी कथित महिला पार्टनर पर 5 महीने के बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. फोन रिकॉर्डिंग और चैट्स के सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
कृष्णागिरी में एक पति ने अपनी पत्नी पर समलैंगिक पार्टनर के साथ मिलकर बेटे की हत्या का आरोप लगाया. (Photo- ITG) कृष्णागिरी में एक पति ने अपनी पत्नी पर समलैंगिक पार्टनर के साथ मिलकर बेटे की हत्या का आरोप लगाया. (Photo- ITG)

प्रमोद माधव

  • कृष्णागिरी,
  • 09 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के केलामंगलम इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 38 वर्षीय व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और उसकी कथित लेस्बियन पार्टनर ने उसके 5 महीने के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.

चिन्नाट्टी गांव के रहने वाले सुरेश दिहाड़ी मजदूर हैं. उसकी शादी 26 वर्षीय भारती से हुई थी. दंपति की दो बेटियां (5 साल और 4 साल) हैं और पांच महीने पहले एक बेटे का जन्म हुआ था. उन्होंने बताया कि 5 नवंबर को मुझे जानकारी दी गई कि बच्चा अचानक बेहोश हो गया. उसे केलामंगलम स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बाद में परिवार ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया.

Advertisement

चैट्स और वॉयस मैसेज देख शक गहराया

घटना के कुछ दिनों बाद सुरेश को अपनी पत्नी पर संदेह हुआ. उसने भारती का फोन चेक किया जिसमें कथित रूप से फोटो, चैट्स और वॉयस मैसेज मिले. इसके बाद उसने तुरंत केलामंगलम पुलिस को जानकारी दी.

तीन साल से चल रहा था दोनों महिलाओं का संबंध

पुलिस सूत्रों के अनुसार, भारती का सुमित्रा नाम की महिला से पिछले तीन वर्षों से संबंध चल रहे थे. तीसरे बच्चे के जन्म के बाद दोनों के बीच मुलाकातें कम हो गईं, जिससे रिश्ते में तनाव बढ़ गया. इसी तनाव के चलते भारती पर आरोप है कि उसने अपने 5 महीने के बेटे को दम घोटकर मार डाला.

फोन कॉल में पत्नी ने हत्या की बात कबूली

सुरेश ने पुलिस को एक फोन बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सौंपी है. उसके अनुसार, इस कॉल में भारती ने बच्चे की हत्या करने की बात स्वीकार की है.

Advertisement

पत्नी और उसकी पार्टनर दोनों गिरफ्तार

पुलिस ने शिकायत और डिजिटल सबूतों के आधार पर भारती और उसकी कथित पार्टनर सुमित्रा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement