शीना बोरा मर्डर केसः पीटर मुखर्जी से तलाक लेंगी इंद्राणी, वसीयत भी बदलेंगी

चर्चित शीना बोरा हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है. कोर्ट ने मंगलवार को ही इंद्राणी, पीटर और संजीव खन्ना के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश के आरोप तय किए और इसी के साथ ही इंद्राणी ने पीटर से तलाक लेने का ऐलान कर दिया.

Advertisement
इंद्राणी ने तलाक लेने के साथ ही अपनी वसीयत बदलने का फैसला भी किया है इंद्राणी ने तलाक लेने के साथ ही अपनी वसीयत बदलने का फैसला भी किया है

परवेज़ सागर / विद्या

  • मुंबई,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

चर्चित शीना बोरा हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है. कोर्ट ने मंगलवार को ही इंद्राणी, पीटर और संजीव खन्ना के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश के आरोप तय किए और इसी के साथ ही इंद्राणी ने पीटर से तलाक लेने का ऐलान कर दिया.

इंद्राणी ने मुंबई सेशन कोर्ट को भी जानकारी दे दी है. स्पेशल कोर्ट में इंद्राणी ने बताया कि वह पीटर से तलाक लेने के लिए आवेदन करने जा रही है. साथ ही वह अपनी वसीयत भी बदलेगी.

Advertisement

सीबीआई की विशेष अदालत में कटघरे में खड़ी इंद्राणी ने कहा कि वह तलाक के लिए आवेदन करना चाहती है. अभी ये तय नहीं है कि वह इसी अदालत में अर्जी देगी या फैमली कोर्ट में.

इंद्राणी ने अदालत ले पूछा कि वह न्यायिक कोर्ट में है. इसलिए जानना चाहती है कि यह मामला यहां दायर होगा या फिर सीधे इसके लिए फैमली कोर्ट में आवेदन करना होगा. वह इस बारे में जानकारी चाहती है.

न्यायाधीश ने इंद्राणी से कहा कि वह इसके लिए जेल से भी कार्रवाई कर सकती है. इंद्राणी ने कहा कि उसने इस बारे में इस लिए पहले नहीं कहा कि वे किसी भी तरह से अदालत की अवमानना नहीं करना चाहती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement