रील्स का शौक, सोशल मीडिया पर प्यार, खूनी साजिश... दिल दहला देगी भिवानी की 'मुस्कान' और उसके प्रेमी की करतूत

रविता भी सोशल मीडिया पर एक्टिव थी. इंस्टा पर अकाउंट था तो रवीना तो बाकायदा रील ही बनाती रहती थी. रविता ने अपने पति अमित को गला घोंट कर मारा तो रवीना ने भी अपने पति प्रवीण का गला घोंट दिया. रविता का प्रेमी अमरदीप था तो रवीना का आशिक सुरेश है.

Advertisement
रविना ने भी प्रेमी की खातिर अपने पति को रास्ते से हटा दिया रविना ने भी प्रेमी की खातिर अपने पति को रास्ते से हटा दिया

aajtak.in

  • भिवानी,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

Bhiwani Praveen Murder Case: सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए एक शख्स की पत्नी रील्स बनाती है. रील्स बनाने के दौरान ही उस महिला की दोस्ती एक ऐसे नौजवान से हो जाती है, जो खुद भी रील्स बनाने का शौक रखता है. इसके बाद उन दोनों की दोस्ती प्यार में बदल जाती है. मगर दिक्कत ये थी कि वे दोनों शादीशुदा थे. ऐसे में वो रीलबाज़ पत्नी एक रोज अपने पति को रास्ते से हटाने का फैसला करती है. और वो अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने फैसले को खूनी अंजाम तक पहुंचा देती है. ये कहानी है भिवानी इलाके की 'मुस्कान' की.   

Advertisement

एक सीसीटीवी की फुटेज पुलिस को मिली है. उसे जितने भी एंगल से आप देखें तो आप किसी को पहचान नहीं पाएंगे. फुटेज में दिखता है कि एक बाइक पर तीन लोग कहीं जा रहे है. इसमें कुछ भी अटपटा नहीं है. सिवाए यातायात नियमों के उल्लंघन के. तो बाइक पर कुल तीन लोग बैठे हैं. एक नौजावन बाइक चला रहा है, बीच में चादर ओढ़े एक शख्स बैठा है और उस शख्स के पीछे एक महिला.

मगर जो बीच में बैठा शख्स है, असल में वो एक लाश है. एक मुर्दा. जिसे बाइक पर बिठा कर ले जाया जा रहा है. जबकि बाइक चलाने वाला आशिक है और लाश को पकड़ कर पीछे बैठी उस मुर्दे की पत्नी. कमाल का इत्तेफाक देखिए. मेरठ की रविता की शादी को भी आठ साल हुए थे और इस कहानी की किरदार रवीना की शादी को भी आठ साल ही हुए हैं. 

Advertisement

रविता भी सोशल मीडिया पर एक्टिव थी. इंस्टा पर अकाउंट था तो रवीना तो बाकायदा रील ही बनाती रहती थी. रविता ने अपने पति अमित को गला घोंट कर मारा तो रवीना ने भी अपने पति प्रवीण का गला घोंट दिया. रविता का प्रेमी अमरदीप था तो रवीना का आशिक सुरेश है. रविता के तीन बच्चे थे तो रवीना को एक बेटा है. एक और पत्नी के हाथों एक पति के कत्ल की ये कहानी हरियाणा के भिवानी से सामने आई है. 

भिवानी का प्रवीण 25 मार्च को अचानक गायब हो जाता है. वो भी अपने घर से. घर वाले ढूंढते हैं, पर कहीं कोई सुराग नहीं मिलता. इसी बीच 29 मार्च को लोकल अखबार में एक लावारिस लाश के नाले से बरामद होने की खबर छपती है. कपड़ों का हुलिया प्रवीण से मिल रहा था. फौरन घर वाले मुर्दाघर पहुंचते हैं. वो लाश सचमुच प्रवीण की ही थी. अब पुलस मामले की तफ्तीश शुरू करती है. पर कोई सुराग नहीं मिलता. 

इसके बाद जब पुलिस प्रवीण के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालती है, तो एक अजीब बात पता चलती है. 25 मार्च को रवीना घर जाते हुए तो कैमरे में नजर आती है. मगर घर से बाहर निकलते दिखाई नहीं देती. जबकि 25 मार्च के बाद से अगले तीन दिन तक वो घर में थी ही नहीं. इसी के बाद इस सीसीटीवी कैमरे पर पुलिस फोकस करती है. क्योंकि 25 मार्च की देर रात की ही वो तस्वीरें थीं. 

Advertisement

जब पुलिस फुटेज को जूम करके देखती है, तो पता चलता है कि बाइक पर बैठे तीन लोगों में से एक रवीना है. जबकि बाइक चला रहा शख्स सुरेश है. अब इन दोनों से पुलिस पूछताछ शुरू करती है. और इसके बाद जल्द ही प्रवीण के कत्ल की कहानी सामने आ जाती है. 

असल में रील बनाने को लेकर रवीना का अक्सर अपने पति प्रवीण से झगड़ा होता था. मगर इसी राल बनाने की वजह से सोशल मीडिया पर ही उसकी मुलाकात सुरेश से हो गई. वो भी रील बनाता था. पहले दोनों दोस्त बने फिर दोनों में प्यार हो गया. रील के चक्कर मे रवीना कई-कई दिनों तक घर से बाहर भी रहा करती थी. 25 मार्च को भी वो कई दिनों बाद घर लौटी थी. इसी बात को लेकर प्रवीण से फिर उसका झगड़ा हुआ. 

इसी झगड़े के फौरन बाद रवीना ने सुरेश को फोन कर देर रात अपने घर बुलाया. फिर दोनों ने मिल कर सोते हुए प्रवीण का गला घोंट दिया. इसके बाद लाश को ठिकाने के लिए दोनों देर रात ही घर से निकले. उन्होंने लाश को चादर से ढककर बाइक पर बिठा दिया. रवीना खुद लाश को पकड़ कर पीछे बैठ गई जबकि सुरेश बाइक चलाने लगा. फिर दोनों ने एक सुनसान जगह पर लाश को एक नाले में फेंका और दोनों शहर से निकल भागे. 

Advertisement

(भिवानी से जगबीर घनघस का इनपुट) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement