सूरत का वो खौफनाक मंजर, जब बच्चों ने जिंदगी के लिए लगाई मौत की छलांग

ऊपर दम घुटने से अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे दो बच्चे अचानक नीचे की तरफ आ जाते हैं. कॉम्प्लेक्स के नीचे अफरातफरी का माहौल था कि तभी एक छात्रा काफी तेज़ी से नीचे की तरफ गिरती हुई कैमरे में रिकॉर्ड हुई.

Advertisement
इस हादसे में अभी तक 22 लोगों की जान जा चुकी है इस हादसे में अभी तक 22 लोगों की जान जा चुकी है

परवेज़ सागर

  • सूरत,
  • 27 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

गुजरात के शहर सूरत से बेहद अफसोसनाक खबर और दहला देने वाली तस्वीरें सामने आईं. सूरत की चार मंजिला तक्षशिला कॉम्पलेक्स में अचानक आग लग जाती है. इसी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर कोचिंग सेंटर चलता है. उस वक्त इंस्टीट्यूट में करीब 40 बच्चे पढ़ रहे थे. आग की लपटें इतनी तेजी से बिल्डिंग में फैलती है कि किसी को समझ ही नहीं आता कि जान बचाने के लिए क्या करें? तब तक कुछ बच्चे लपटों का शिकार हो चुके थे. कुछ धुएं की टपेट में आर बेहोश भी हो गए. बाकी बच्चों ने जब ये देखा तो जान बचाने के लिए बिना सोचे-समझे उन्होंने चौथी मंजिल से छलांग मारनी शुरू कर दी.

Advertisement

तक्षशिला कॉम्प्लेक्स, सूरत

सूरत शहर के कोडियार नगर में मौजूद तक्षशिला कॉम्प्लेक्स. शाम के करीब 5 बजे थे. उस कॉमर्शिल कॉम्प्लेक्स में कई दुकानों के साथ-साथ एक कोचिंग सेंटर भी चलता है. स्मार्ट डिज़ाइन स्टूडियो नाम का कोचिंग सेंटर चौथी मंजिल पर है. इस कोचिंग सेंटर में आर्ट एंड क्राफ्ट की पढ़ाई होती है. शुक्रवार की शाम तब क्लास में करीब 40 बच्चे मौजूद थे.

तभी शाम करीब पांच बजे अचानक तीसरी मंजिल पर ही आग लग जाती है. आग के शोले बेहद तेजी से उठते हैं, देखते ही देखते चारों तरफ फैल जाते हैं. इसके बाद शोलों और धुओं ने ऐसा कहर बरपाया कि बच्चों को कुछ समझ ही नहीं आया. ये परेशान करने वाला मंज़र है. जहां जान बचाने की जद्दोजहद में छात्र-छात्राएं चौथी मंज़िल से एक एक कर कूदते नज़र आ रहे हैं. सड़क पर खड़े लोगों ने अपने मोबाइल में इस दर्दनाक मंज़र को रिकॉर्ड किया है.

Advertisement

पहला कैमरे की दर्दनाक तस्वीरें

सड़क के दूसरी तरफ से रिकॉर्ड की गई एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई. जिसमें आग के ज़ोर पकड़ने के फौरन बाद एक लड़का कोचिंग सेंटर का बोर्ड पकड़कर बाहर की तरफ लटक गया. उसे उसके एक साथी ने पकड़ा हुआ है. फिर अचानक हाथ छूटा और ये लड़का दूसरी मंज़िल से टकराता हुआ नीचे गिर गया. फिर इसके बाद एक एक करके चार बच्चे नीचे की तरफ कूदे. कोई मुंह के बल ज़मीन की तरफ गिर रहा था. तो कोई पीठ के बल. तो कोई सीधा चौथी मंज़िल से ज़मीन की तरफ आ रहा था. इनके साथ इनके इंस्टीट्यूट का बोर्ड भी उखड़ गया. अभी भी एक लड़का बोर्ड पकड़कर हवा में लटका हुआ था कि तभी एक लड़की ने चौथी मंज़िल से छलांग लगा दी. उसके बाद करीब चार और लड़के ज़मीन पर आ गए.

दूसरे कैमरे की दर्दनाक तस्वीरें

अब दूसरी तस्वीरें तक्षशिला कॉम्प्लेक्स के ठीक नीचे से लिए गए कैमरे की हैं. वो वही पहला लड़का है जो इस कॉम्प्लेक्स में आग लगने के बाद सबसे पहले कूदा. देखिए जब इसके साथी ने इसका हाथ छोड़ा तो इसका पैर पहले दूसरी मंज़िल से टकराया फिर ये सिर के बल नीचे गिरा. उसके बाद एक साथ चार और बच्चों के चौथी मंज़िल से कूदने की तस्वीर है. अभी भी एक लड़का स्मार्ट डिज़ाइन स्टूडियो का बोर्ड पकड़े हवा में लटका है. जबकि उसके ठीक ऊपर दम घुटने से अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे दो बच्चे अचानक नीचे की तरफ आ जाते हैं. कॉम्प्लेक्स के नीचे अफरातफरी का माहौल था कि तभी एक छात्रा काफी तेज़ी से नीचे की तरफ गिरती हुई कैमरे में रिकॉर्ड हुई.

Advertisement

उसके फौरन बाद अगले ही पल बिल्डिंग में तीन लड़के और पीली टीशर्ट पहने ये लटकी हुई लड़की नज़र आई. चौथी मंज़िल की खिड़की पर दो और छात्र बैठे हुए नज़र आते हैं. मगर तभी इनमें से एक छात्र का हाथ बिल्डिंग से छूट जाता है और वो अपने इंस्टीट्यूट के बैनर समेत ज़मीन पर आ गिरता है.

तीसरे कैमरे की दर्दनाक तस्वीरें

तीसरी तस्वीर तक्षशिला कॉम्प्लेक्स के नज़दीक से गुज़र रहे किसी राहगीर के मोबाइल से ली गई हैं. जिसमें आग और धुएं के अलावा एक साथ चौथी मंज़िल से गिरते कई बच्चे नज़र आए. इस कैमरे से नज़र आया कि चौथी मंज़िल पर ये आग बिल्डिंग की पिछली तरफ लगी जो तेज़ी से बढ़ते हुए अगले हिस्से में आ गई. इमारत से कूदते उन्हीं बच्चों की अलग अलग कैमरों से ली गई तस्वीरें हैं. मगर इस कैमरे से बिल्डिंग में लगी आग और उससे उठता काला धुआं साफ तौर पर देखा जा सकता है. नीचे फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी नज़र आ रही है. जिसने अभी अपना काम शुरू भी नहीं किया. उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा है कि शुरू कहां से करें.

उधर, दूसरी तरफ एक के बाद बच्चे इमारत की चौथी मंज़िल से कूदते जा रहे हैं. अफसोस की बात ये है कि ये सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि इन कूदते बच्चों को बचाने के लिए नीचे ना तो नेट था और ना ही कोई दूसरा इंतजाम. बच्चे बदहवासी में आग से बचने के लिए सीधे नीचे कूद रहे थे.

Advertisement

इस अफसोसनाक हादसे की दो और तस्वीरें हैं. पहली ये कि आग लगने की खबर मिलने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां करीब पौन घंटे बाद मौके पर पहुंचीं. और जब पहुंचीं तो भी पूरी तैयारी से नहीं. उनके पास इतनी ऊंची सीढ़ी ही नहीं थी कि वो कूदते बच्चों तक पहुंच सकती. दूसरी तस्वीर नीचे खड़े लोगों की थी. ज्यादातर हाथ मोबाइल थामे था और कूदते बच्चों की तस्वीरें उतार रहा था. अगर उतनी देर में ही लोग बिल्टिंग के नीचे नेट, गद्दा या कुछ और इंतजाम कर देते तो बहुत से बच्चों की जान बचाई जा सकती थी.

तक्षशिला कॉम्प्लेक्स की चौथी मंजिल पर फाइबर शेड से बने कोचिंग सेंटर के हॉल में करीब 40 छात्र पढ़ रहे थे. फाइबर शेड होने की वजह से आग बेहद तेजी से फैली. और फिर देखते ही देखते हर तरफ आग के शोले और धुआं ही धुआं नज़र आने लगा. इमारत की चौथी मंज़िल से आग के शोले दिख रहे थे. बीच में फंसे छात्र बदहवास चीख रहे थे. और नीचे खड़े लोग उन्हें बचाने की गुहार लगा रहे थे. ऊपर आग थी और नीचे अफरातफरी. छात्रों को पता था कि चौथी मंज़िल से नीचे कूदना जान लेवा हो सकता है.

Advertisement

मगर आग के करीब रहना भी मुमकिन नहीं था. लिहाजा आग से बचने के लिए उन्होंने छत से कूदना ही बेहतर समझा. देखते ही देखते सूरत का ये तक्षशिला कॉम्प्लेक्स दहकते शोलों और धधकती आग का श्मशान बन गया. जो जान पर खेलकर बाहर आया. उसने जान की बाजी लगाते हुए नीचे छलांग लगा दी. जो अंदर रह गया. उसे आग की लपटों ने अपनी आगोश में ले लिया. मौत के इस तांडव को बीते शुक्रवार शाम देखकर पूरा देश दहल गया.

इस भयानक आग को बुझाने और इमारत में फंसे बच्चों को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. मगर पूरे पौन घंटे बाद. तब तक यहां का मंज़र ही बदल चुका था. और सूरत की लेट लतीफ फायर ब्रिग्रेड ने जब तक मोर्चा संभाला तब तक दर्जनों बच्चे चौथी मंज़िल से छलांग लगा चुके थे. सूरत की फायर ब्रिग्रेड की मुस्तैदी का आलम ये था कि उनकी गाड़ियों के पास ना तो ऊपर से कूदते हुए इन बच्चों को बचाने के लिए कोई जाल था. और ना ही इन गाड़ियों में लगी सीढ़िय़ां इतनी ऊंची थीं कि वो चौथी मंजिल पर बच्चों तक पहुंच पाती.

अब इन लोगों को देखिए जो ठीक तक्षशिला कॉम्प्लेक्स की नीचे खड़े हैं. इनकी तादाद सैकड़ों में है. जो नीचे खड़े होकर इस कयामत के मंज़र की तस्वीरें तो कैमरे में रिकार्ड कर रहे हैं. मगर इनमें से मौत की छलांग लगाते इन बच्चों को बचाने कोई नहीं आया..कई बच्चों की मौत तो सिर्फ कूदने की वजह से हुई.

Advertisement

शुरूआत में खबर आई कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई. फिर ये आंकड़ा 10-12-15-16-22 तक जा पहुंचा. इनमें से ज़्यादातर बच्चों की मौत दम घुटने से या कूदने से हुई. हादसे में कई बच्चे बुरी तरह ज़ख्मी भी हुए हैं. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. ये आग कितनी भयानक थी, इसका अंदाज़ा हादसे के बाद की तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है. इसके बाद पूरा का पूरा तक्षशिला कॉम्प्लेक्स जलकर खाक हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement