प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को घर में छिपाया, लेकिन... राजस्थान में इश्क के खूनी अंत की दिल दहलाने वाली दास्तां

राजस्थान के अलवर जिले के रेणी थाना क्षेत्र के डेरा गांव में युवती के परिजनों ने उसके प्रेमी को घर में पकड़ने के बाद बिजली के खंभे से बांध दिया. इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
राजस्थान के अलवर जिले के रेणी थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात. राजस्थान के अलवर जिले के रेणी थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात.

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 06 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले के रेणी थाना क्षेत्र के डेरा गांव में एक युवती के परिजनों ने उसके प्रेमी को घर में पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया. इसके बाद बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई करने वालों में घर की महिलाएं और पुरुष शामिल रहे. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम धीरज बैरवा था. वो आईटीआई का छात्र था. इसके साथ ही फोटोग्राफर का काम भी करता था. 30 मार्च को अपने गांव आया था. 31 मार्च को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके गांव गया. ग्रामीणों का कहना है कि युवती ने अपने बॉयफ्रेंड को घर में छुपा कर रखा था. वो सुबह शाम उसको खाना देती थी. इसी दौरान परिजनों को इसकी भनक लग गई. परिजनों ने दोनों को पड़कर बंधक बना लिया. उन्हें जमकर मारापीटा.

इतना ही नहीं युवक को बिजली के खंभे से बांधा गया. युवती के घर के लोगों ने डंडे से उसे बेरहमी से मारा. वहां घटना स्थल के पास मौजूद युवकों ने घटना का वीडियो बना लिया. उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में कुछ लोग प्रेमी जोड़े से मारपीट करते हुए साफ नजर आ रहे हैं. युवक के परिजनों को जब सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया.

Advertisement

वहां हालत गंभीर होने पर उसे अलवर से जयपुर रेफर कर दिया गया. वहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक के चाचा प्रकाश चंद ने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी. इसमें बताया गया है कि उनका भतीजा डेरा गांव में आया था, जहां उस पर जानलेवा हमला किया गया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान की जा रही है.

बताते चलें कि पिछले साल जुलाई में राजस्थान के बालोतरा में भी ऐसी घटना सामने आई थी. यहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया थआ. युवक को तीन दिन तक बंधक बनाकर पीटा गया. इतना ही नहीं उसे पेशाब भी पिलाया गया. इसके बाद आरोपी युवक का शव अस्पताल में फेंक कर फरार हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी.

ये दर्दनाक घटना बालोतरा जिले के सिणधरी थाना इलाके के कोशलू गांव में हुई. थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया था कि 25 वर्षीय भीमडा गांव निवासी मगाराम पुत्र हनुमान सड़ा झुण्ड गांव अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. प्रेमिका के परिजनों ने मगाराम को पकड़कर बंधक बना लिया. उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. खून ज्यादा निकलने के कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

मगाराम और जेठी के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की फोन पर काफी बातें होती थीं. एक-दो बार मगाराम उससे मिलने के लिए उसके घर भी गया था. परिजनों ने उसे पकड़ कर कई बार समझाया. मगाराम के परिवार को भी इस बात की शिकायत की थी. लेकन दोनों ने मिलना बंद नहीं किया. जेठी के परिजनों ने घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए थे. इससे मगाराम का घर में आने से रोका जाए. आखिरकार उसकी हत्या कर दी गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement