सामूहिक खुदकुशी और कत्ल, इस खौफनाक ट्रेंड से परेशान है पुलिस

Suicide and Murder किसी ने बीवी बच्चों पर खंजर चला दिया तो किसी ने गला घोंट डाला. और किसी ने अपनी मासूम बेटियों के मुंह और नाक पर टेप बांधकर अपने ही आशिय़ाने को श्मशान बना दिया.

Advertisement
सामूहिक आत्महत्या और हत्या की घटनाएं दिल दहलाने वाली हैं सामूहिक आत्महत्या और हत्या की घटनाएं दिल दहलाने वाली हैं

परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

ये क्या हो रहा है? क्या लोगों का सब्र खत्म होता जा रहा है? क्या गुस्सा बेकाबू होता जा रहा है? क्या रिश्तों की डोर कमजोर पड़ती जा रही है? दिल्ली-एनसीआर में पारिवारिक मर्डर की घटनाएं दिल दहलाने वाली हैं. चिंता की बात ये है कि ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. सिर्फ महीने भर के अंदर दिल्ली, गुरूग्राम और गाजियाबाद में चार परिवार के 17 लोगों को उनके अपनों ने ही मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement

गाजियाबाद में एक शख्स ने बीवी बच्चों का कत्ल कर दिया इसके बाद खुदकुशी कर ली. गुरुग्राम में कुछ दिन पहले एक केमिकल इंजीनियर ने बीवी और बच्चों की कत्ल करने के बाद खुदकुशी कर ली थी. वहीं महरौली में सरकारी स्कूल के एक टीचर ने अपनी बीवी और बच्चों का बेरहमी से कत्ल कर दिया. जरा सोचिए कि इन सब घटनाओं में एक बात कॉमन है कि परिवार के मुखिया ने ही इन वारदात को अंजाम दिया और मासूम बच्चों का कत्ल कर दिया.

किसी ने बीवी बच्चों पर खंजर चला दिया तो किसी ने गला घोंट डाला. और किसी ने अपनी मासूम बेटियों के मुंह और नाक पर टेप बांध कर अपने ही आशिय़ाने को श्मशान बना दिया. क्या माली तंगी. डिप्रेशन और मनमुटाव दूर करने का बस यही एक रास्ता बचा है?

Advertisement

गाजियाबाद के मसूरी में प्रदीप अपने परिवार के साथ रहता था. लेकिन 3 दिन पहले उसके कमरे में बेड पर चार लाशें पड़ी थीं. प्रदीप के अलावा उसकी तीन, पांच और आठ साल की तीन बेटियों की लाशें. तीनों बच्चियों के हाथ-पैर खुले थे. बस आंख से लेकर मुंह तक चार इंच की काली टेप चिपकी थी. टेप इस तरह लपेटी गई थी कि वो नाक या मुंह से सांस ही ना ले सकें. खुद प्रदीप ने भी अपने मुंह और नाक को उसी काली टेप से लपेट रखा था. पर सवाल ये है कि क्या कोई शख्स जिसके दोनों हाथ खुले हों सिर्फ मुंह और नाक पर टेप लपेट कर खुदकुशी कर सकता है?

एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली वारदात गुरूग्राम में हुई. एक अच्छा-खासा परिवार. बेहद पढ़ा-लिखा. अच्छी कंपनी में ऊंची तनख्वाह पर काम करने वाला. मगर एक रोज़ नौकरी पर आंच आ जाती है. कम तनख्वाह पर वो दूसरी नौकरी करता है. और फिर एक रोज़ अपने ही हाथों अपनी बीवी और बच्चों को खंजर से मार डालता है. फिर खुद भी खुदकुशी कर लेता है.

दरअसल, पूरी जिंदगी एक जैसी नहीं होती. अच्छा-बुरा दिन सभी के साथ आता है. माली हालत उसकी भी बिगड़ी. मगर आर्थिक तंगी उसकी जेब पर ही नहीं दिमाग पर भी असर कर गई. बस फिर क्या था. एक ही चाकू से उसने बीवी और तीन बच्चों को ज़िंदगी छीन ली. ये सारी घटनाएं इंसान के खत्म होते सब्र और बेकाबू होते गुस्से का नतीजा हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement