दिल्लीः सुलझ गई मंगोलपुरी हत्याकांड की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने मंगोलपुरी इलाके में मिली सिर कुचली लाश का मामला सुलझा लिया है. युवक की हत्या मामूली बहस के बाद की गई थी. पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

दिल्ली पुलिस ने मंगोलपुरी इलाके में मिली सिर कुचली लाश का मामला सुलझा लिया है. युवक की हत्या मामूली बहस के बाद की गई थी. पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बीती 16 जनवरी को सड़क किनारे एक युवक की लाश मिली थी. जिसका सिर कुचला हुआ था. जिसकी वजह से शिनाख्त होने में परेशानी हो रही थी. उसके पास से कोई आईडी, पर्स या सामान भी नहीं मिला था. लिहाजा पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने जुटी थी.

Advertisement

आखिरकार पुलिस को कामयाब मिल ही गई. अब हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में है. जाँच के दौरान पुलिस को पता चला की मंगोलपुरी निवासी सौरभ की उत्तम प्रकाश नामक एक युवक से बहस हुई थी. जिसके बाद गुस्से में आकर सौरभ ने उत्तम के सिर पर पत्थर दे मारा. उत्तम बेहोश होकर गिर पड़ा.

लेकिन सौरभ को लगा की उसकी मौत हो गई. इसलिए उत्तम की पहचान छिपाने के लिये सौरभ ने पत्थर से उसके सिर पर एक के बाद एक कई वार कर दिए. जिसके बाद उत्तम का चेहरा पहचानना भी मुश्किल हो गया था.

वारदात के बाद आरोपी ने बचने की जो तरकीब निकाली वो भी कम हैरान करने वाली नहीं है. आरोपी सौरभ मंगोलपुरी से फरार होकर एक रिहैबिलिटेशन सेंटर में भर्ती हो गया था. मृतक उत्तम का मोबाइल और बटुआ भी सौरभ ने सिर्फ इसलिए चुराया था, ताकि पुलिस को लगे कि ये हत्या लूट के मकसद से की गई है.

Advertisement

मगर कहते हैं कि अपराधी कितना भी शातिर हो कानून के हाथ से नहीं बच सकता. अब आरोपी सौरभ पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. पुलिस उससे पूछताछ भी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement