Delhi: शराब की बोतल में मिलाई नशे की गोलियां, फिर बेहोश पति का कर दिया कत्ल

Delhi Crime News: दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में एक महिला ने तार से गला घोंटकर अपने पति की हत्या कर दी. हत्या से पहले महिला ने पति को शराब के गिलास में नींद की गोलियां देकर बेहोश किया था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • महिला पति की शराब पीने की लत से परेशान थी
  • महिला ने कहा पति शराब पीने के बाद उसे मारता पीटता था

राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में एक महिला ने अपने पति के अत्याचारों से तंग आकर उसे मौत (Delhi Crime) के घाट उतार दिया. पति की हत्या करने के लिए महिला ने महीनों पहले प्लान बनाया था और सोमवार रात इसे अंजाम दिया. पति की हत्या से पहले महिला ने उसकी शराब की बोतल में नशे की गोली डाली. 

नशे की गोलियों के असर से जब पति बेहोश हो गया, तब पत्नी ने उसकी हत्या कर दी. फिर नाबालिग बेटे की मदद से शव को बोरी में पैक किया. इसके बाद महिला ने पति की लाश को नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पीतमपुरा के एक पार्क के गेट पर फेंक दिया. 

Advertisement

पुलिस पूछताछ में कई बार महिला ने बदले बयान
मृतक की पहचान पीतमपुरा निवासी 32 वर्षीय भरत लाल के रूप में हुई है. पुलिस को जब पार्क के गेट पर बोरी में लाश मिलने की जानकारी मिली तो उन्होंने छानबीन शुरू की. पुलिस को जांच में पता चला कि भरत लाल पीतमपुरा स्थित कंस्ट्रक्शन साइट में रहता था. परिवार में उसकी पत्नी 30 वर्षीय लक्ष्मी देवी और दो बच्चे हैं. इसके बाद पुलिस ने लक्ष्मी से पूछताछ की है. पुलिस की पूछताछ में लक्ष्मी ने कई बार अपने बयान बदले, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों को शक हुआ और उन्होंने लक्ष्मी से सच्चाई बताने के लिए कहा. 

शख्स को थी शराब पीने की लत
पुलिस पूछताछ में लक्ष्मी ने बताया कि उसकी शादी को 15 साल हो गए. मूल रूप से वह दोनों मध्य प्रदेश के महोबा के रहने वाले हैं. अपना गुनाह कुबूल करते हुए लक्ष्मी ने कहा कि भरत परिवार चलाने के लिए कोई काम नहीं करता था. उसे शराब पीने की भी लत थी. इतना ही नहीं शराब पीने के बाद वो पत्नी को बुरी तरह से मारता और पीटता भी था. रोज-रोज के टॉर्चर से तंग आकर लक्ष्मी ने उसे जान से मारने का फैसला किया.

Advertisement

महिला ने कहा, 'मैंने कुछ महीने पहले बीमारी के बहाने अपने पैतृक गांव से नींद की गोलियां खरीदी थीं. 9 अप्रैल को रात करीब 11 बजे मैंने अपने पति की शराब की बोतल में पंद्रह गोलियां मिला दीं. जिसके बाद वह बेहोश हो गया.' पति के बेहोश होते ही मैंने तार से उसका गला घोंट दिया और अगले दिन शव को पार्क के बाहर फेंक दिया.

पुलिस ने आरोपी लक्ष्मी देवी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने शराब की बोतल, हत्या में इस्तेमाल की जाने वाली तार और नींद की गोलियों को भी बरामद किया है. मामले की आगे की जांच जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement