'कल पता चला कि बेटी का मर्डर हो गया, साहिल को दी जाए सजा-ए-मौत', निक्की के पिता की गुहार

साहिल गहलोत ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका का गला घोंटकर उसकी हत्या की. फिर उसने अपनी प्रेमिका के शरीर को अपने ढाबे (भोजनालय) के एक रेफ्रिजरेटर के अंदर भर दिया और उसी दिन दूसरी लड़की से शादी कर ली. साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
आरोपी साहिल गहलोत और मृतका निक्की (फाइल फोटो) आरोपी साहिल गहलोत और मृतका निक्की (फाइल फोटो)

सतेंदर चौहान / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

वैलेंटाइन डे के दिन दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि साहिल गहलोत ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका का गला घोंटकर उसकी हत्या की. फिर उसने अपनी प्रेमिका के शव को अपने ढाबे के एक रेफ्रिजरेटर में रख दिया और उसी दिन दूसरी महिला से शादी कर ली. घटना का खुलासा वैलेंटाइन डे के दिन हुआ और आरोपी साहिल को गिरफ्तार भी कर लिया गया.

Advertisement

वहीं बेटी की हत्या की खबर मिलते ही परिजनों की हालत बेसुध है. निक्की के पिता ने कहा कि हमें इस पूरे मामले की जानकारी कल सुबह ही मिली. उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी के साथ अन्याय हुआ है, मैं चाहता हूं कि साहिल को मौत की सजा हो.'  

निक्की के पिता ने आज तक से बातचीत में बताया कि 11 फरवरी यानी हत्याकांड के ठीक एक दिन बाद उन्होंने साहिल को फोन किया था. साहिल ने निक्की के पिता को बताया कि निक्की अपने दोस्तों के साथ मंसूरी, देहरादून घूमने गई है और निक्की का फोन मेरे पास है. साहिल लगातार निक्की के पिता को गुमराह करता रहा है, साहिल ने बताया कि मुझे भी निक्की के साथ घूमने जाना है, लेकिन मेरी शादी थी इसलिए मैं नहीं गया. और निक्की ने अपना फोन मेरे पास छोड़ दिया. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक साहिल, हत्याकांड के बाद निक्की के पिता को गुमराह करता रहा था, निक्की जब नहीं मिल रही थी उसका फोन बंद था तब निक्की के पिता ने अपनी छोटी बेटी के जरिए साहिल और उसके पिता का नंबर हासिल किया था और फिर साहिल और उसके पिता से बातचीत की थी.

बता दें कि दिल्ली के नजफगढ़ के मित्रांव गांव के निवासी मंगलवार को उस समय सदमे में आ गए जब पुलिस ने दक्षिण पश्चिम इलाके में एक ढाबे के फ्रिज से एक महिला का शव बरामद किया. स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें हत्या के बारे में तब पता चला जब पुलिस मंगलवार सुबह साहिल गहलोत की तलाश में गांव पहुंची, जिसने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को अपने ढाबे (भोजनालय) के रेफ्रिजरेटर में छुपा दिया था.

मोबाइल डेटा केबल से घोंटा गला

जानकारी के मुताबिक 26 साल के आरोपी साहिल गहलोत ने कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पास 22 साल की निक्की की हत्या कर दी. साहिल ने मोबाइल डेटा केबल से निक्की का गला घोंट दिया. इसके बाद वह निक्की के शव को लेकर मित्राऊ गांव में अपने ढाबे पर पहुंचा. ढाबा काफी दिनों से बंद था. ऐसे में उसने निक्की के शव को ढाबे में रखे फ्रिज में छिपाने का फैसला किया.

पुलिस के मुताबिक ढाबा आरोपी के घर से करीब 700 मीटर की दूरी पर था. गांव के एक निवासी ने कहा कि आरोपी साहिल गहलोत की 10 फरवरी को शादी हुई थी. नाम न छापने की मांग करने वाले एक स्थानीय निवासी ने कहा, 'मैं पुलिस और मीडियाकर्मियों को देखकर ढाबे पर आया था. हमें मंगलवार सुबह घटना के बारे में पता चला. हमने ऐसा कोई फ्रिज नहीं देखा है जहां शव रखा गया हो. आरोपी की शुक्रवार को शादी हुई थी. उसने हाल ही में ढाबा खोला था और व्यवसाय चलाने में मदद करने के लिए एक नौकर को भी काम पर रखा था.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपनी प्रेमिका निक्की यादव से यह बात छिपाई थी कि उसकी शादी किसी दूसरी महिला से तय हो गई है. जब निक्की को उसकी शादी के बारे में पता चला, तो उसकी आरोपी के साथ तीखी बहस हुई, जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गई.

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement