दिल्ली धमाका: फ्लॉवर पॉट में रखा था विस्फोटक, CCTV फुटेज की जांच में जुटीं एजेंसियां

शुरुआती जांच में ये जानकारी सामने आई है कि दिल्ली के जिंदल हाउस के पास सड़क किनारे बने डिवाइडर पर फ्लॉवर पॉट में विस्फोटक पाया गया. इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है.

Advertisement
इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट से गाड़ियों को नुकसान इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट से गाड़ियों को नुकसान

अरविंद ओझा / तनसीम हैदर / गीता मोहन

  • नई दिल्ली ,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST
  • इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट
  • फ्लॉवर पॉट में रखा था विस्फोटक
  • CCTV फुटेज की जांच में जुटीं एजेंसियां

देश की राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं. बताया जा रहा है कि विस्फोटक फ्लॉवर पॉट में रखा था. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की. उन्होंने पूरे हालात पर डिटेल रिपोर्ट ली है. 

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के जिंदल हाउस के पास सड़क किनारे बने डिवाइडर पर फ्लॉवर पॉट में विस्फोटक पाया गया. शुरुआती जांच में ये जानकारी में सामने आई है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि झाड़ियों के पास IED था. फिलहाल और कोई बम नहीं मिला है. जो इसके पीछे होगा उसका खुलासा जल्द किया जाएगा. इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है.

Advertisement

इस बीच अमित शाह दूतावास के पास हुए ब्लास्ट को लेकर के पूरी स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं. इंटेलिजेंस ब्यूरो और पुलिस अधिकारियों से उन्होंने डिटेल जानकारी ली है. उन्होंने अपना पश्चिम बंगाल दौरा भी कैंसल कर दिया है. 

आपको बता दें कि इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट में 4 से 5 कारों को नुकसान पहुंचा है. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. स्पेशल सेल की टीम, एनआईए टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने बताया कि विस्फोट फुटपाथ के पास हुआ, जिसमें 4 से 5 कारों के शीशे टूट गए हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं, इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने इंडिया टुडे से कहा, "दूतावास में सभी सुरक्षित है. हम सभी ठीक हैं. मिशन हाई अलर्ट पर है. हम दिल्ली पुलिस अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं और विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं."

Advertisement

बता दें कि मौके पर एनआईए टीम पहुंच गई है. यह टीम जांच करेगी कि धमाका कैसे हुआ? फॉरेंसिक टीम घटना स्थल की जांच करेगी, IED के एंगल की जांच करेगी कि ये कैसे प्लांट था. साथ ही सीसीटीवी फुटेज और अन्य तरीके से भी जांच की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement