कैसे पढ़ेगी, कैसे बढ़ेगी हरियाणा की बेटी? बेटी पढ़ाओ, बेटी उठाओ!

कहते हैं तस्वीरें झूठ नहीं बोलती और अब चंडीगढ़ के वर्णिका छेड़छाड़ मामले में तस्वीरों की गवाही भी सामने आ गई है. चंडीगढ़ के जिस हाई प्रोफ़ाइल छेड़छाड़ के मामले में पूरे देश के हिला रखा है, उसी मामले में अब दो सीसीटीवी फुटेज सामने आ गए हैं और इन फुटेज में आरोपी विकास बराला की कार पीड़ित लड़की वर्णिका की कार का पीछा करती हुई नज़र आ रही है. शहर की दो अलग-अलग जगहों पर क़ैद हुई ये तस्वीरें वर्णिका की उस हॉरर स्टोरी की तस्दीक करती है, जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की है.

Advertisement
कई कैमरों में कैद फुटेज इस घटना की गवाही दे रही हैं कई कैमरों में कैद फुटेज इस घटना की गवाही दे रही हैं

परवेज़ सागर / शम्स ताहिर खान

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

कहते हैं तस्वीरें झूठ नहीं बोलती और अब चंडीगढ़ के वर्णिका छेड़छाड़ मामले में तस्वीरों की गवाही भी सामने आ गई है. चंडीगढ़ के जिस हाई प्रोफ़ाइल छेड़छाड़ के मामले में पूरे देश के हिला रखा है, उसी मामले में अब दो सीसीटीवी फुटेज सामने आ गए हैं और इन फुटेज में आरोपी विकास बराला की कार पीड़ित लड़की वर्णिका की कार का पीछा करती हुई नज़र आ रही है. शहर की दो अलग-अलग जगहों पर क़ैद हुई ये तस्वीरें वर्णिका की उस हॉरर स्टोरी की तस्दीक करती है, जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की है.

Advertisement

हरियाणा के वरिष्ठ IAS वीरेंद्र कुंडू की बेटी वर्णिका कुंडू के साथ छेड़छाड़ का मामला सुर्खियों में है. घटना का मुख्य आरोपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा विकास बराला है. विकास और उसके दोस्त को पुलिस स्टेशन से जमानत दिए जाने, उन पर लगाई गई संगीन धाराओं को बाद में हटाने के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं सोमवार पुलिस ने इलाके के 5 सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिए हैं जबकि पहले सीसीटीवी फुटेज ना मिलने की बात साने आई थी. पूरे मामले में हरियाणा की खट्टर सरकार घिर गई हैं क्योंकि 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' का नारा देने वाले हरियाणा सरकार के नारों की पोल खुलती नजर आ रही है.

चंडीगढ़ की सड़कों पर शनिवार रात 12 बजकर 32 मिनट पर कैमरों में क़ैद हुई सीसीटीवी फुटेज अपने-आप में पूरी कहानी बयान करती है. सरसरी तौर पर रात के अंधेरे में दो कारों के गुज़रने की इन तस्वीरों में कुछ भी अटपटा नहीं लगता. लेकिन जब आप इन कार में सवार लोगों और उनसे जुड़ी मिड नाइट हॉरर की पूरी कहानी जानते हों, तो फिर यही सीसीटीवी फुटेज आपके रौंगटे खड़े कर देती है.

Advertisement

जी हां, कैमरे में क़ैद उन तस्वीरों का जवाब देना हरियाणा के रसूखदार सियासी परिवार से ताल्लुक रखने वाले रईसज़ादे विकास बराला और उसके दोस्तों को भारी पड़ सकता है. वजह ये इन्हीं सीसीटीवी फुटेज से जुड़ी कहानी इन रईसज़ादों का शिकार बनी बहादुर लड़की वर्णिका कुंडू पहले ही पूरी दुनिया में आम कर चुकी है. पुलिस को दी गई शिकायत में उसने बताया है कि कैसे उस रात विकास बराला और उसके दोस्तों ने ना सिर्फ़ देर तक उसका पीछा किया, बल्कि बीच सड़क से उसे अगवा करने की भी कोशिश की.

और अब सामने आई सीसीटीवी की ये तस्वीरें वर्णिका के साथ हुए उसी वाक्ये की तस्दीक करती हैं, उसकी गवाही देती हैं. दो अलग-अलग कैमरों से देखिए कि एक काले रंग की सिडान आधी रात को पूरी रफ्तार से चंडीगढ़ की सड़कों पर भाग रही है, जबकि उसके महज़ चंद सेकेंड बाद ही एक एसयूवी उस कार का पीछा करती हुई दिख रही है. और हक़ीक़त ये है कि ये सिडान जहां हरियाणा के सीनियर आईएएस अफ़सर विरेंदर कुंडु की बेटी वर्णिका कुंडू की है, जबकि पीछा करती इस एसयूवी में हरियाणा बीजेपी के चीफ़ सुभाष का बेटा विकास बराला और उसके दोस्तों के होने का इल्ज़ाम है.

Advertisement

वर्णिका के मुताबिक उस रात ये सिलसिला क़रीब 20 से 25 मिनट तक चलता रहा और उसने किसी तरह अपनी जान छुड़ाई. इल्ज़ामों से घिरे रईसज़ादे शायद इन बातों को भी झुठला देते, इन तस्वीरें को इत्तेफ़ाक भी क़रार देते. लेकिन उस मिड नाइट हॉरर की ये तस्वीरें चंडीगढ़ में कोई एक जगह पर नहीं, बल्कि तीन से चार जगहों पर सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुई और इनमें से दो सीसीटीवी की तस्वीरें तो आजतक के पास ही मौजूद हैं. लेकिन जब इतने सीसीटीवी कैमरों में एक सी तस्वीरें क़ैद हों, तो उन्हें हवा में उड़ाना यकीनन आसान नहीं हो सकता.

ये और बात है कि अब इन सीसीटीवी फुटेज को लेकर सियासी रस्साकशी तेज़ है. बहरहाल, अब इन्हीं तस्वीरों की बिनाह पर पुलिस विकास बराला समेत दूसरे मुल्ज़िमों पर शिकंजा और कड़ा करने की बात कह रही है. देखना ये है कि आनेवाले वक्त में वाकई ऐसा हो पाता है या फिर बराला परिवार की रसूख के आगे सबकुछ हवा-हवाई साबित होता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement