'छांगुर बाबा बाहर आएंगे, सबको सबक सिखाएंगे'... धर्मांतरण सिंडिकेट के गुर्गों की खुलेआम धमकी, डर के साए में पीड़ित महिलाएं

Chhangur Baba Religious Conversion: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के छांगुर बाबा धर्मांतरण सिंडिकेट को लेकर लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने दावा किया कि पीड़िताओं को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

Advertisement
छांगुर बाबा धर्मांतरण सिंडिकेट को लेकर लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. (File Photo: ITG) छांगुर बाबा धर्मांतरण सिंडिकेट को लेकर लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. (File Photo: ITG)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के छांगुर बाबा धर्मांतरण सिंडिकेट को लेकर लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने दावा किया कि पीड़िताओं को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. मंगलवार को लखनऊ में उन्होंने कहा कि छांगुर बाबा के गुर्गे पीड़िताओं को खुलकर धमकी दे रहे हैं. वो कह रहे हैं, "छांगुर बाबा बाहर आएंगे, सबको सबक सिखाएंगे.''

Advertisement

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय का कहना है कि छांगुर बाबा भले ही जेल में है, लेकिन उसका सिंडिकेट अभी भी पूरी तरह सक्रिय है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि धर्मांतरण का रैकेट दबाया नहीं गया है, बस पर्दे के पीछे चला गया है. उन्होंने कहा, "जो गैंग पहले लड़कियों को फंसाकर उनका माइंड वॉश करता था, वही आज उन्हें धमका रहा है. वो चाहते हैं कि केस वापस ले लिया जाए और गवाही न हो सके.''

गोपाल राय का दावा है कि छांगुर बाबा के गुर्गों की इन धमकियों की वजह से पीड़ित लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा संकट में पड़ गई है. उनको फोन कॉल, मैसेज और कई बार सीधे संपर्क करके धमकी दी जा रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही और प्रशासन की निष्क्रियता इस गैंग को खुली छूट दे रही है. यदि पुलिस और प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाया, तो बेटियों की जिंदगी तबाह हो सकती है.

Advertisement

छांगुर बाबा धर्मांतरण सिंडिकेट पूरी तरह सक्रिय

इससे पहले बलरामपुर और मेरठ समेत कई जिलों की पीड़ित महिलाओं फिर ने भी आरोप लगाया कि छांगुर बाबा का गैंग अब भी एक्टिव है. उनका दावा है कि छांगुर बाबा तो पकड़ा गया, लेकिन उसका नेटवर्क अभी भी गांव-गांव में जाल फैला रहा है. उनको लगातार धमकियां मिल रही हैं. कई लड़कियां अब भी उनके कब्जे में हैं. उनके लोग लापता हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन से पीड़ित पक्ष को कोई मदद नहीं मिल पा रही है.

छांगुर बाबा सिंडिकेट का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन

छांगुर बाबा धर्मांतरण सिंडिकेट की परतें जितनी खुल रही हैं, कहानी उतनी ही खौफनाक होती जा रही है. आजतक के पास मौजूद एक्सक्लूसिव दस्तावेज और खुफिया सूत्रों की पुष्टि से जो सच सामने आया है, वो सीधे अंडरवर्ल्ड की गलियों तक पहुंचता है. सूत्रों के मुताबिक छांगुर बाबा का नेटवर्क न सिर्फ संगठित और गहराई से फैला हुआ था, बल्कि इसके तार देश के दुश्मन नंबर वन दाऊद इब्राहिम तक भी जुड़ते दिख रहे हैं.

अवध इंटरनेशनल होटल: धर्मांतरण रैकेट का हेडक्वार्टर

लखनऊ में हाईकोर्ट के ठीक सामने स्थित 'अवध इंटरनेशनल होटल' को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यही होटल छांगुर बाबा, उसके साथी नीतू उर्फ नसरीन और नवीन वोहरा का पसंदीदा ठिकाना था. दस्तावेजों के मुताबिक ये तीनों इस होटल में बार-बार रुकते थे. यहीं से अपने रैकेट को ऑपरेट करते थे. सबसे खास बात ये कि इस होटल में छांगुर बाबा के नाम से दर्ज आईडी भी मौजूद है, जो उसके ठहरने की पुष्टि करती है.

Advertisement

छांगुर बाबा गैंग और दाऊद इब्राहिम का कनेक्शन

आजतक की जांच में सामने आया कि यही होटल पहले 'सीमा पैलेस' के नाम से जाना जाता था. होटल के मालिक हाजी चचा थे, जिनकी बड़ी बेटी सीमा की शादी दाऊद इब्राहिम के भाई से हुई थी. यानी होटल का मालिक दाऊद का ससुर था. यही नहीं हाजी चचा की मुंबई में भी कई प्रॉपर्टी थीं. उनके रिश्ते कई गैंगस्टरों से गहरे माने जाते रहे हैं. 1990 में हुए बम धमाकों के बाद यह होटल इंटरपोल और जांच एजेंसियों के निशाने पर था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement