मुखर्जीनगर छेड़छाड़ मामलाः जारी होंगे आरोपियों के स्केच

दिल्ली के मुखर्जी नगर छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ लड़कों की पहचान करने में लगी है. इसी के आधार पर आरोपियों के स्केच जारी किए जाएंगे. इस काम के लिए लोकल इनपुट यूनिट की मदद भी ली जा रही है.

Advertisement
पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है

परवेज़ सागर / राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

दिल्ली के मुखर्जी नगर छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ लड़कों की पहचान करने में लगी है. इसी के आधार पर आरोपियों के स्केच जारी किए जाएंगे. इस काम के लिए लोकल इनपुट यूनिट की मदद भी ली जा रही है.

मुखर्जी नगर हादसे की उस रात शर्मनाक घटना को अंजाम देने की कोशिश करने वाले लड़के कौन थे, इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए पुलिस लोकल इनपुट की मदद ले रही है. आस-पास के पीजी में रहने वाले लड़कों से भी पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक वहां आस-पास कई कोचिंग इंस्टिट्यूट भी हैं. वहां पढ़ने वाले छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है. कुछ इनपुट और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस स्केच बनाने की तैयारी कर रही है. जिससे साफतौर पर आरोपियों की पहचान की जा सके.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि हम इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहे हैं क्योंकि इस तरह के मामले को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा. आरोपियों को तलाशने की हर संभव कोशिश की जा रही है. इस काम के लिए पुलिस की तीन टीम जांच में लगाई गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement