Advertisement

बड़े अपराध

बिहार में बदमाशों का कहर, रंगदारी के ल‍िए व्यापारियों को बना रहे निशाना

aajtak.in
  • सुपौल/भागलपुर ,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST
  • 1/5

बिहार के सुपौल और भागलपुर जिले में बदमाशों के तांडव की खबर सामने आई. सुपौल में बदमाशों ने एक किराना व्यवसायी समेत दुकान में 4 लोगों पर गोली चलायी, तो वहीं भागलपुर ज‍िले में भी एक अपराधी हथ‍ियार लहराते हुए रंगदारी मांगने लगा. (वीड‍ियो ग्रैब-भागलपुर) (सुपौल से रामचंद्र मेहता और भागलपुर से राजीव स‍िद्धार्थ की र‍िपोर्ट)

  • 2/5

सुपौल ज‍िले में पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर बाजार में बुधवार शाम आधा दर्जन से अधिक लोग दुकान पर सामान लेने के बहाने से आये और दुकान पर काम करने वालों पर गोली चला कर फरार हो गए. किराना व्यवसायी के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे घायल स्टाफ को अस्पताल भिजवाया. (वीड‍ियो ग्रैब-भागलपुर)

  • 3/5

इस घटना में बाद समस्त व्यापारी वर्ग विरोध-प्रदर्शन करने धरने पर बैठ गया. इस दौरान एनएच 106, एनएच 57 फोरलेन, एनएच 327 को जाम कर दिया. धरने में शामिल लोगों ने महेशपुर में पुलिस चौकी और मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिए बिना जाम न खोलने की बात कही. (वीड‍ियो ग्रैब-भागलपुर)

Advertisement
  • 4/5

वहीं भागलपुर जिले के नाथनगर में  अपराधी रूपेश यादव हथियार लहराते हुए खाद बीज भंडार में घुस गया और रंगदारी मांगने लगा. जब दुकानदार ने रंगदारी देने से मना किया तो वहां फायरिंग कर दी. (वीड‍ियो ग्रैब-भागलपुर)

  • 5/5

गोलीबारी में दुकानदार बलवीर व एक निजी कंपनी के कर्मी सारण कुमार और सहकर्मी किशन की जान बाल-बाल बची. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज में रूपेश गोली चलाते दिख रहा है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. (वीड‍ियो ग्रैब-भागलपुर)

Advertisement
Advertisement