देश में कोरोना के नए केस आने लगे हैं. 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 201 नए केस सामने आए. कोरोना के लेकर सरकार भी एक्शन में है. चीन से सबक लेकर कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. विदेशी यात्रियों की निगरानी बढ़ा दी गई है. आज से एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग हो रही है. किसी भी यात्री के पॉजिटिव आने पर जीनॉम सीक्वेंसिंग भी होगी.
New cases of corona have started coming in the country. Within 24 hours, 201 new cases of corona were reported in the country. The government is also in action regarding Corona. Taking lessons from China, the government has come on alert mode