कोरोना ने दिल्ली के दिल में दहशत भर दी है. दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, हालात बिगड़ते जा रहे हैं. शायद ही कोई ऐसा दिन बीते जब दिल्ली में कोरोना के नए केस सामने न आएं. कोरोना का नया केस उस इमारत में मिला है, जहां चार मंत्रालय हैं. श्रमशक्ति भवन में ऊर्जा मंत्रालय का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, फिलहाल पूरी इमारत को सील कर दिया गया है.