दिल्ली में कोरोना का विस्फोट हुआ जिसके बाद दिल्ली सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगा दी. इन पाबंदियों में वीकेंड कर्फ्यू और नाईट कर्फ्यू भी शामिल है. लेकिन गिरती संक्रमण दर को देखते हुए अब दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटाकर लोगों को रहत दी है. हालांकि अभी भी दिल्ली में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं जिसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली की जनता को ये देखना होगा कि एक बार फिर इतनी भीड़ इकट्ठी न हो जिसकी वजह से ये संक्रमण दर फिर से रफ़्तार पकड़ ले. इसीपर जानें एक्सपर्ट्स की राय.