कोरोना: इन 3 तरह के मरीजों के लिए WHO ने जारी की खास गाइडलाइंस

विशेषज्ञों का कहना है कि निर्माट्रेलवीर/रटनवीर इन रोगियों के लिए एक बेहतर विकल्प है क्योंकि यह अस्पताल में भर्ती होने से रोक सकता है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST
  • WHO ने रेेमेडिसविर दवा की सिफारिश की
  • कोरोना संक्रमितों के एक ग्रुप के लिए दवा की सिफारिश की

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना संक्रमितों के एक ग्रुप के लिए रेमेडिसविर दवा के लिए सशर्त सिफारिश की है. अस्पताल में भर्ती होने वाले ज्यादा जोखिम वाले रोगियों के लिए निर्माट्रेलवीर और रटनवीर के संयोजन की सिफारिश की. WHO के इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स ने बीएमजे में कहा कि फाइजर की एंटीवायरल दवा (निर्माट्रेलवीर और रटनवीर गोलियों का एक संयोजन) को गैर-गंभीर कोविड -19 वाले रोगियों के लिए अनुशंसित किया जाता है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने का सबसे अधिक खतरा होता है, जैसे- बिना वैक्सीनेशन वाले, बुजुर्ग, इम्यूनोसप्रेस्ड (कमजोर इम्यूनिटी वाले) रोगी.

Advertisement

विशेषज्ञों का कहना है कि निर्माट्रेलवीर/रटनवीर इन रोगियों के लिए एक बेहतर विकल्प है क्योंकि यह अस्पताल में भर्ती होने से रोक सकता है. इससे एंटीवायरल दवा मोलनुपिरवीर की तुलना में कम नुकसान होता है और रेमेडिसविर और एंटीबॉडी इलाज जैसे विकल्पों की तुलना में प्रशासित करना आसान है. हालांकि, उन्होंने कम जोखिम वाले रोगियों में इसके उपयोग की सलाह नहीं दी क्योंकि इसके लाभ कम हैं. उन्होंने कहा कि गंभीर कोविड -19 के रोगियों के लिए कोई सिफारिश नहीं करते हैं, क्योंकि वर्तमान में इस समूह के लिए निर्माट्रेलवीर/रटनवीर पर कोई टेस्टिंग डेटा नहीं. उन्होंने यह सिफारिश 3,100 रोगियों से जुड़े टेस्टिंग के आंकड़ों पर आधार पर की है.

उसी दिशानिर्देश में, WHO अस्पताल में भर्ती होने के ज्यादा जोखिम वाले गैर-गंभीर कोविड -19 वाले रोगियों के लिए एंटीवायरल ड्रग रेमेडिसविर का उपयोग करने के लिए एक सशर्त सिफारिश की. यह 2,700 रोगियों को शामिल करने वाले पांच नियंत्रित टेस्टिंग के नए डेटा पर आधारित है और रोग की गंभीरता की परवाह किए बिना कोविड -19 वाले सभी रोगियों में रेमेडिसविर के साथ इलाज के खिलाफ पिछली सिफारिश की जगह लेता है.

Advertisement

एक्सपर्ट्स पैनल ने नोट किया कि रोग के दौरान जितनी जल्दी हो सके एंटीवायरल दवाओं को दिया जाना चाहिए और कुछ लागत और संसाधन प्रभावों को स्वीकार किया जो निम्न और मध्यम आय वाले देशों तक पहुंच को चुनौतीपूर्ण बना सकते हैं. यह भी ध्यान में रखते हुए कि इन दवाओं तक पहुंच है SARS-CoV-2 डायग्नोस्टिक परीक्षणों तक पहुंच से जुड़ा हुआ है, खासकर उन लोगों के लिए जो बीमारी के शुरुआती चरण में हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement