दिल्ली के बाद यूपी में भी सख्ती? वीकेंड कर्फ्यू समेत इन पाबंदियों पर सरकार कर रही विचार

उत्तर प्रदेश में भी सरकार वीकेंड कर्फ्यू (weekend curfew) समेत कुछ पाबंदियों पर विचार कर रही है, इसपर मंगलवार शाम को मीटिंग होनी है. इससे पहले दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश में भी सरकार वीकेंड कर्फ्यू लगा सकती है (सांकेतिक फोटो) उत्तर प्रदेश में भी सरकार वीकेंड कर्फ्यू लगा सकती है (सांकेतिक फोटो)

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST
  • दिल्ली के बाद यूपी में सख्ती के संकेत
  • यूपी में भी वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा सकता है

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू (weekend curfew delhi) के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में भी सख्ती (up covid restrictions) का दौर लौट सकता है. कोरोना और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी में कई पाबंदियों पर विचार किया जाएगा. इसको लेकर आज यानी मंगलवार शाम को बैठक होगी.

मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कोरोना के संबंध में टीम-09 शाम 6.30 बजे के आसपास बैठक करेगी. यह स्वास्थ्य सलाहकार समिति है. इसकी मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.

Advertisement

यूपी में वीकेंड कर्फ्यू समेत इन पाबंदियों पर विचार

स्वास्थ्य सलाहकार समिति यूपी में सख्ती बढ़ाने पर विचार करेगी. इसमें सिनेमाहॉल, मॉल, स्वीमिंग पूल आदि पर पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. इतना ही नहीं वीकेंड कर्फ्यू पर भी फैसला लिया जा सकता है.

इससे पहले राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू (शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक) का ऐलान किया गया. इसपर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि डीडीएमए की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और ​रविवार को कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा सरकारी दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम करने का निर्देश दिया गया है.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा। वहीं प्राइवेट दफ्तर 50% क्षमता के साथ काम करेंगे. सिसोदिया ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बसों और मेट्रो में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement